नमस्कार दोस्तों , यह वीडियो मेरे एक मित्र ने मुझे भेजी जिसे आप सबसे शेयर कर रहा हूँ। यह लद्दाख के लेह जिले का एक गांव है और भारत की आखरी पुलिस चौकी, उसके बाद पकिस्तान नियंत्रित गिलगित -बलिस्तान शुरू होता है। यह लेह से 205 किलोमीटर दूर नुब्रा तहसील में स्थित है। यहाँ के खूबसूरत नज़ारे आपको यहाँ जरूर ले जायेंगे। यह पर 300 साल पुराने पत्थर से और पीतल बने बर्तनो का एक म्यूसियम बनाया गया है और दूर दूर तक के नज़ारे आपका मन मोह लेंगे। 1971 के भारत -पाक युद्ध के बाद इस पर भारत का नियंत्रण और उसके खूबसूरत नज़ारे वीडियो देखे के लिए यहाँ क्लिक करे