संदेश

today viral लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

देखिए किस तरह के धोखे से आपके बैंक अकाउंट खाली हो सकता है ?

चित्र
देखिए किस तरह से फ्रॉड होता है आपके फ़ोन द्वारा ? जैसा कि  आपने कही सुना होगा या सोशल मीडिया के माध्यम से आपने पढ़ा  होगा कि आपके फ़ोन नंबर पर आने वाले किसी भी लिंक को सेलेक्ट करने से पहले सोचे कही यह आपके बैंक अकाउंट को खाली करने के लिए या ठगी करने के लिए इस्तेमाल तो नहीं होने जा रहा।  आज का यह लेख और वीडियो इसी टॉपिक पर है।  यहाँ पर आप एक वीडियो देखेंगे जिसमे ठगी करने वाले किस तरह का लिंक आपको एस ऍम एस के माध्यम से आपको भेज कर ठगी करने की  कोशिश कर रहे है। यह वीडियो हमारे एक रीडर और फॉलोवर्स ने भेजा उनका हम धन्यवाद करते है।  यदि इस प्रकार के मैसेज जिसमे आपके बैंक अकाउंट में कुछ रूपए ट्रांसफर करने और लिंक पर सेलेक्ट करने के लिए कहा जा रहा हो तो सावधान हो जाये और अपने क्षेत्र के साइबर सेल के नंबर या इंटरनेट के द्वारा इसकी शिकायत दर्ज़ करवा सकते है।  आपको यह लेख और वीडियो कैसा लगा हमें अपने कमेंट के द्वारा जरूर बताये और साथ ही फॉलो करना और लाइक करना न भूले। 

MSME उद्योग रजिस्ट्रेशन के नाम से धोखाघड़ी का खेल। Fraud related to Udyog Aadhar fees.

चित्र
गड़बड़झाला उद्योग रजिस्ट्रेशन के नाम से अभी हाल ही में कुछ शिकायते भारत सरकार मंत्रालय की नज़र में आई जिसमे उद्योग आधार के रजिस्ट्रेशन के नाम से कई सोशल साइट और न्यूज़ पेपर के विज्ञापन के द्वारा आम जनता से 499 से 899 रुपये फीस के रूप में मांगे जाने की घटना सामने आयी है।  इसे देखते हुए भारत सरकार ने कदम उठाते हुए यह स्पष्टीकरण देना पड़ा कि इस प्रकार के फीस चार्जेज नाम से जो प्राइवेट कंपनी या चार्टर्ड कंपनी इस सेवा के बदले आपसे फीस के बारे में बात करे तो यह एक ग्राहक और सेवा कर के रूप में इसे देखने की जरूरत है जबकि भारत सरकार उद्योग आधार के रजिस्ट्रेशन के रूप में किसी भी प्रकार की फीस चार्ज नहीं करती है यह पूरी तरह से फ्री है।   साथ ही साथ यह भी जानकारी दी गयी कि भारत सरकार मंत्रालय की तरफ से किसी भी प्रकार कोई कंसल्टेंसी कंपनी या किसी अधिकारी को उद्योग आधार के रजिस्ट्रेशन के नाम से फीस लेने के लिए नियुक्त नहीं किया गया है।   शिकायत के लिए निचे ऑफिसियल लिंक दिया गया है जहा आप  शिकायत कर सकते है।  https://champions.gov.in/Government-India/M...

सच्चा कौन झूठा कौन - फैसला आपका

नमस्कार दोस्तों , आज दो  वीडियो मुझे मेरे मित्र ने भेजा जिसमे यह आपको सच ढूंढ़ना होगा की पेशेंट ठीक कह रहा है या डॉक्टर।  जहा डॉक्टर यह कह रहा है कि उनके पास कॅरोना से लड़ने और मरीज का इलाज करने के लिए जरूरी संसाधन नहीं है वही मरीज़ इस बात से परेशान है कि जाये तो जाये आखिर कहा ?  इसका उत्तर तो मेरे पास भी नहीं है।   दिल्ली का  यह पेशेंट रोहतास नगर विधान सभा के अशोक नगर का मकान नंबर डी 1 /132 का वीडियो है , जिसमे महिला अपने पति और बेटी, जिसे क्रोना पॉसिटिव पाया गया है , अपनी परेशानी  बंया कर रही है।  वीडियो देखने के लिया निचे  क्लिक करे।      डॉक्टर का रवैया देखे जब उनसे इलाज के लिए कहा तो वह कैसे सब स्टाफ के साथ अपना दुखड़ा रोने लगे। वीडियो को देखने के लिए निचे क्लिक करे।   अपने कमैंट्स जरूर शेयर करे। 

साउथ दिल्ली के स्टूडेंट गैंग रेप ग्रुप

चित्र
नमस्कार दोस्तों।  आज एक न्यूज़ हमारे सामने आयी जिसे सुनकर  और उसकी बारे में यह सोचकर कि हमारा  समाज और संस्कृति किस और जा रही है इस बारे में आपसे ऐसे शेयर करने पर मजबूर कर दिया। आज की यूथ क्या कर रही है और किस तरह जा रही है और इस समय  साउथ दिल्ली के लड़के क्या कर रहे है इस बारे में सोशल मीडिया पर क्या चल रहा है तो आप भी देखकर और  सुन कर कर हैरान हो जायेंगे।  साउथ दिल्ली के कुछ स्टूडेंट ने इंस्टग्रामं पर सीक्रेट चैट ग्रुप बनाया और आपस में अश्लील फोटोग्राफ शेयर कर रहे थे। अपनी क्लास के लड़कियों की फोटग्राफ में इंटरनेट की मदद से उसे अश्लील बना रहे थे और धमकियों के द्वारा लड़कियों को  ब्लैक मेल करने की कोशिश कर रहे रहे थे इसी का एक स्क्रीनशॉट एक लड़की ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया जिसे देखकर दिल्ली महिला आयोग के चेयरमैन स्वाति मालीवाल ने एक्शन लिया इसके बाद दिल्ली की साइबर सेल सक्रिय हुई और उसके बाद एक लड़के को गिरफ्तार किया गया उसके बाद पता चला कि यह सब 16 - 17 साल  के लड़को का यह एक ग्रुप है। यह सभी मिलकर प्लानिंग कर ...