संदेश

fraud लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

देखिए किस तरह के धोखे से आपके बैंक अकाउंट खाली हो सकता है ?

चित्र
देखिए किस तरह से फ्रॉड होता है आपके फ़ोन द्वारा ? जैसा कि  आपने कही सुना होगा या सोशल मीडिया के माध्यम से आपने पढ़ा  होगा कि आपके फ़ोन नंबर पर आने वाले किसी भी लिंक को सेलेक्ट करने से पहले सोचे कही यह आपके बैंक अकाउंट को खाली करने के लिए या ठगी करने के लिए इस्तेमाल तो नहीं होने जा रहा।  आज का यह लेख और वीडियो इसी टॉपिक पर है।  यहाँ पर आप एक वीडियो देखेंगे जिसमे ठगी करने वाले किस तरह का लिंक आपको एस ऍम एस के माध्यम से आपको भेज कर ठगी करने की  कोशिश कर रहे है। यह वीडियो हमारे एक रीडर और फॉलोवर्स ने भेजा उनका हम धन्यवाद करते है।  यदि इस प्रकार के मैसेज जिसमे आपके बैंक अकाउंट में कुछ रूपए ट्रांसफर करने और लिंक पर सेलेक्ट करने के लिए कहा जा रहा हो तो सावधान हो जाये और अपने क्षेत्र के साइबर सेल के नंबर या इंटरनेट के द्वारा इसकी शिकायत दर्ज़ करवा सकते है।  आपको यह लेख और वीडियो कैसा लगा हमें अपने कमेंट के द्वारा जरूर बताये और साथ ही फॉलो करना और लाइक करना न भूले। 

लोन की स्टेटमेंट वेरीफाई कैसे की जाती है ?

चित्र
  Verification of Loan Statement लोन की स्टेटमेंट वेरीफाई करने के कई तरीके है जिससे बैंक या फाइनेंसियल इंस्टीटूशन को यह समझने में सहायता मिलती है कि क़र्ज़ मांगने वाले व्यक्ति एवं संस्था अर्थार्त लोन अप्लाई करने वाले को क़र्ज़ की कितनी राशि दी जानी चाहिए या वह किसी भी क़र्ज़ या लोन के लिए पात्रता के मानदंड पर पूरा खरा भी उतरता है या नहीं।   आगे बढ़ने से पहले आप यह समझ ले की लोन की स्टेटमेंट और बैंक स्टेटमेंट की वेरिफिकेशन, यह दोनों ही अलग बाते है।  लोन की स्टेटमेंट का सीधा सा अर्थ यह है कि किसी व्यक्ति या संसथान द्वारा लिया गया वह लोन जिसकी अदायगी हर महीने की एक तयशुदा तारीख को दी जाती है और यह आपके लोन अकाउंट का स्टेटमेंट कहलाता है।  वह आपके अपने बैंक अकाउंट के माध्यम से लोन अकाउंट में ट्रांसफर किया गया हो अथवा वह चेक या कैश के माध्यम से क्रेडिट हुआ हो।  जबकि बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट वह कहलाता है जिसमे वह सभी ट्रांसेक्शन होती है जिससे आप रोजमर्रा के खर्च या बिल की पेमेंट आपके द्वारा किसी और को दी गयी हो और यह आपके बैंक से सम्पूर्ण विवरण प...

MSME उद्योग रजिस्ट्रेशन के नाम से धोखाघड़ी का खेल। Fraud related to Udyog Aadhar fees.

चित्र
गड़बड़झाला उद्योग रजिस्ट्रेशन के नाम से अभी हाल ही में कुछ शिकायते भारत सरकार मंत्रालय की नज़र में आई जिसमे उद्योग आधार के रजिस्ट्रेशन के नाम से कई सोशल साइट और न्यूज़ पेपर के विज्ञापन के द्वारा आम जनता से 499 से 899 रुपये फीस के रूप में मांगे जाने की घटना सामने आयी है।  इसे देखते हुए भारत सरकार ने कदम उठाते हुए यह स्पष्टीकरण देना पड़ा कि इस प्रकार के फीस चार्जेज नाम से जो प्राइवेट कंपनी या चार्टर्ड कंपनी इस सेवा के बदले आपसे फीस के बारे में बात करे तो यह एक ग्राहक और सेवा कर के रूप में इसे देखने की जरूरत है जबकि भारत सरकार उद्योग आधार के रजिस्ट्रेशन के रूप में किसी भी प्रकार की फीस चार्ज नहीं करती है यह पूरी तरह से फ्री है।   साथ ही साथ यह भी जानकारी दी गयी कि भारत सरकार मंत्रालय की तरफ से किसी भी प्रकार कोई कंसल्टेंसी कंपनी या किसी अधिकारी को उद्योग आधार के रजिस्ट्रेशन के नाम से फीस लेने के लिए नियुक्त नहीं किया गया है।   शिकायत के लिए निचे ऑफिसियल लिंक दिया गया है जहा आप  शिकायत कर सकते है।  https://champions.gov.in/Government-India/M...

वाई फाई डेबिट कार्ड स्किम्मर डिवाइस - नया ठगी का पैतरा

चित्र
कैसे बचे इस डेबिट कार्ड के डिवाइस से ? वाई फाई डेबिट कार्ड स्किम्मर डिवाइस - नया ठगी का पैतरा  

मुद्रा लोन लेने में परेशानी, कहा शिकायत करे ?

चित्र
मुद्रा लोन से सम्बन्धी सभी फ़ोन नंबर और ई मेल आई डी।  \

उद्योग आधार से धोखाघड़ी का खेल

चित्र
  जैसा कि आप सब जानते कि बिज़नेस करने वालो के लिए आटोमेटिक लोन की व्यवस्था की गयी लेकिन उद्योग आधार का रजिस्ट्रेशन करने से पहले  नीचे बताई गयी बातो का ध्यान रखे।   सबसे पहले उद्योग आधार के रजिस्ट्रेशन के लिए केवल  नीचे  दी गयी  साइट का लिंक का प्रयोग करे क्योकि यह भारत सरकार की वेबसाइट है और यहाँ पर दी गयी जानकारी केवल भारत सरकार द्वारा ही प्रयोग की जाती और हैक होने के सम्भावना नहीं है। गूगल पर कुछ दूसरी साइट के भी आपको उद्योग आधार को रजिस्टर्ड करने के लिंक आप देख सकते है जिन पर लिंक करके आप के द्वारा दी गयी जानकारी का दुरूपयोग और धोखाघड़ी हो सकती है इसलिए केवल भारत सरकार  की वेबसाइट पर जाकर ही रजिस्ट्रेशन करे। ऊपर दी गयी पिक्चर को ध्यान से देखे और समझे।   ध्यान दे इसमें वेबसाइट के एड्रेस बार के आखरी हिस्से में एड्रेस में (  https://udyogaadhaar.gov.i n ) .gov. in का प्रयोग किया गया है जिसमे gov  को भारत सरकार प्रतीक है और . in का प्रतीक  भारत में बनी  वेबसाइट से है।  निचे दिये  गए लिं...

बैंक या ऋण देने वाली कंपनी की शिकायत कहा दर्ज करे।

चित्र
जैसा कि आप जानते है कि  सरकार समय -समय पर नित्य नयी कल्याणकारी योजनाए जनता के हित के लिए लाती रहती है पर जमीनी स्तर पर इनका ठीक से किर्यान्वन नहीं हो हो पाता क्योकि अफसरशाही कभी अपने ऊपर अधिक काम का दबाव बता कर तो कभी कोई और बहाना बनाकर टालने की कोशिश करती है।  इसी को ध्यान में रख कर रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने  ऑनलाइन कंप्लेंट मैनेजमेंट सिस्टम का सॉफ्टवेयर डेवेलप किया है।  जहा पर कोई भी भारत का निवासी बैंकिंग से जुड़ी किसी भी समस्या को लिख कर भेज सकता है और उसका ट्रैकिंग नंबर के आधार पर उसकी समस्या या शिकायत का निवारण कब तक होगा इस बाबत प्रोग्रेस रिपोर्ट देख सकता है। यहाँ पर यह भी समझना होगा कि इस वेबसाइट पर आप न केवल बैंकिंग से जुडी समस्या बल्कि नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी के बारे में भी शिकायत की जा सकती है. कौन -कौन सी समस्या का निवारण कर सकते है उसका विवरण नीचे दिया जा रहा है। बैंक अकाउंट से सम्बंधित (अगर बैंक अकाउंट नहीं खुल रहा, बिना नोटिस के चार्ज काटे जा रहे है ) एटीएम कार्ड से सम्बंधित ( कार्ड नहीं इशू हो रहा या कार्ड के द्वारा धोखाघड़ी होने पर )...

इंडिया लॉक डाउन पर पर्सनल लोन की धोखाघड़ी का खेल अभी भी

चित्र
यह जहा एक और यह हैरानी की बात वही दूसरी और शर्मनाक विषय है कि पर्सनल लोन को लेकर कुछ व्यक्ति और संस्थाए अभी भी सोशल मीडिया का इस्तेमाल अपनी दुकानदारी चला कर अपन जेब भर रही है।   लोगो को बहकाने के लिए  उन्हें लालच दिया जा रहा है कि तुरंत 10 हज़ार से लेकर  में 5 लाख तक का पर्सनल लोन ले। हालिका आप सब जानते है  भारत में  अभी लॉक डाउन का समय चल रहा है और कोई भी बैंक या वित्तीय संस्था किसी भी तरह के नये ग्राहक को पर्सनल लोन नहीं दे रही है।  नए ग्राहकों को लुभाने के लिए ना केवल फेसबुक का इस्तेमाल हो रहा साथ - साथ यूट्यूब पर भ्रामक वीडियो लोड किये जा रहे है। ऊपर दिए गए स्क्रीनशॉट में आप स्पष्ट रूप से देख रहे है कि किस तरह से प्रधानमंत्री मोदी जी की पिक्चर को दिखाकर लोगो को प्रभावित करने  की कोशिश हो रही है बल्कि साथ साथ ही उनके नाम और काम के द्वारा उनकी छवि को दागदार करने का साहस किया जा रहा है। इस बारे में फेसबुक  पर दिए गए एक दूसरे व्यक्ति अमित भार्गव (पर्सनल लोन देने वाली संस्था) से फ़ोन पर बात हुई औ...