इंडिया लॉक डाउन पर पर्सनल लोन की धोखाघड़ी का खेल अभी भी



यह जहा एक और यह हैरानी की बात वही दूसरी और शर्मनाक विषय है कि पर्सनल लोन को लेकर कुछ व्यक्ति और संस्थाए अभी भी सोशल मीडिया का इस्तेमाल अपनी दुकानदारी चला कर अपन जेब भर रही है।   लोगो को बहकाने के लिए  उन्हें लालच दिया जा रहा है कि तुरंत 10 हज़ार से लेकर  में 5 लाख तक का पर्सनल लोन ले। हालिका आप सब जानते है  भारत में  अभी लॉक डाउन का समय चल रहा है और कोई भी बैंक या वित्तीय संस्था किसी भी तरह के नये ग्राहक को पर्सनल लोन नहीं दे रही है।  नए ग्राहकों को लुभाने के लिए ना केवल फेसबुक का इस्तेमाल हो रहा साथ - साथ यूट्यूब पर भ्रामक वीडियो लोड किये जा रहे है।



ऊपर दिए गए स्क्रीनशॉट में आप स्पष्ट रूप से देख रहे है कि किस तरह से प्रधानमंत्री मोदी जी की पिक्चर को दिखाकर लोगो को प्रभावित करने  की कोशिश हो रही है बल्कि साथ साथ ही उनके नाम और काम के द्वारा उनकी छवि को दागदार करने का साहस किया जा रहा है।

इस बारे में फेसबुक  पर दिए गए एक दूसरे व्यक्ति अमित भार्गव (पर्सनल लोन देने वाली संस्था) से फ़ोन पर बात हुई और उनसे समझने की कोशिश में उनके द्वारा ईमानदारी से दिए गए प्रश्नो के जवाब ने मुझे आपसे साँझा करने की इच्छा हुई तो उनका उत्तर आप भी सुने।

नोट : इस क्लिपिंग को ऑनलाइन सुनने में परेशानी होने पर डाउनलोड करने के बाद आप इसे सुन सकते है 


कैसे बचे इस तरह के भ्रामक विज्ञापन से। 

सबसे पहले विडिओ या विज्ञापन में दिए गए किसी भी तरह  सॉफ्टवेयर / ऐप / प्रोग्राम या लिंक पर क्लिक करने से पहले विचार करे।  विश्वसनीय होने पर भी यदि डाउनलोड करने के बाद आपसे पैन कार्ड और आधार कार्ड डिटेल के बारे में पुछा जा रहा है तो आपके लिए यह जानना और सुनिश्चित करना होगा की वह ऐप या प्रोग्राम किस बैंक या वित्तयी संस्था (NBFC - non banking finance company) से जुड़ा है।  इसके लिए आप इंटरनेट मदद से आप जान सकते है।  

ध्यान रखे कि सभी ऐप या सॉफ्टवेयर प्रोग्राम बैंक या वित्तयी संस्था से नहीं जुड़े है और केवल गूगल प्ले स्टोर पर दिये गए है यह सोचकर उसे विश्वसनीय मान लेना आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है।  याद रखे अधिकतर ऑनलाइन धोखाधड़ी आपके द्वारा दी गयी सूचना  से ही होती है। 

यदि आपसे आपके डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड की डिटेल मांगी जाती है या आपके फ़ोन पर आये हुए किसी औ टी पी (OTP) के बारे में पुछा जा रहा है तो इस बारे में  कभी न बताये क्योकि लोन सम्बन्धी पेमेंट ट्रांसफर करने के लिए  इन जानकारियों की जरूरत नहीं है।  

यदि आपसे लोन की एप्लीकेशन को प्रोसेस करने के नाम पर कुछ रुपये की मांग की जाती है तो वह कभी ना दे क्योकि कोई भी बैंक या  ऋण प्रदान करने वाली संस्था में ऐसा कोई नियम परसनल लोन के लिए नहीं है। यह नियम केवल प्रॉपर्टी लोन में है और वह भी बैंक को  या ऋण प्रदान करने वाली संस्था को चेक के माध्यम से , उसी के  नाम से दिया जाता है।  

किसी भी तरह का ऋण प्रदान करने से पहले बैंक यो ऋण देने वाली संस्था आपके पैन कार्ड  और आधार की डिटेल मांग सकती है क्योक इसी  के माध्यम से आपके सिबिल रिकॉर्ड (Cibil Record) के स्कोर के आधार पर वह लोन देने की स्वीकृति प्रदान करती है।  मोटे तोर आप इसे ऐसे समझ सकते है कि वह आपका रिपोर्ट कार्ड है।  जैसे आपने अगर किसी बैंक या किसी कंपनी से पहले से लोन लिया है, या आप समय से क़िस्त का भुगतानं कर रहे है या नहीं, इसकी जानकारी होती है।  इस रिपोर्ट कार्ड में 1000 में से आपका 750  का स्कोर होना जरूरी होता है हालिका अलग -अलग बैंक और संस्था के मानक 750 स्कोर के थोड़ा बहुत कम होने पर भी दिया जा सकता है।  

आपको सबसे पहले यह समझना होगा कि विज्ञापन में दिए गए किसी बैंक या संस्था का लोगो (LOGO) लगा लेने पर वह उस बैंक का कर्मचारी है यह जरूरी नहीं इस के लिए आप उसके विजिटिंग कार्ड और बैंक का आई कार्ड जरूर ले।  आई कार्ड न होने पर उसके सीनियर का कार्ड या फ़ोन नंबर जरूर ले। 

किसी भी तरह के डाक्यूमेंट्स देने के लिए उस व्यक्ति के कार्यस्थल पर स्वय जाये या अपने किसी कर्मचारी के द्वारा भेजने पर अपने कर्मचारी को इस बात के लिए सुनिश्चित करे कि  वह कार्यस्थल की पिक्चर अपने मोबाइल पर लेकर आये।  

यहाँ यह ध्यान रखना होगा कि  ऋण देने वाली कंपनी रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया  द्वारा नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी की केटेगरी में रजिस्टर्ड होनी चाहिए। 

रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया की नॉन बैंकिंग फाइनेंस कम्पनी की लिस्ट को चेक करने के लिए यहाँ क्लिक करे 

आर बी आई की साइट में  माइक्रो फाइनेंस की लिस्ट और जिनका एसेट वैल्यू 100 करोड़ से अधिक है उनकी अलग लिस्ट दी गयी है जिसे डाउनलोड करने पर आप देख सकते है।   

रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया द्वार रजिस्टर्ड बैंक की लिस्ट जिसमे सभी छोटे (स्माल फाइनेंस बैंक ) और लोकल एरिया बैंक, पेमेंट बैंक , पब्लिक सेक्टर बैंक और रीजिनल रूरल बैंक शामिल है उनकी लिस्ट देखने के लिए यहाँ क्लिक करे 


कुछ वित्तयी संस्थाए (NBFC- Non banking finance company) 30 se 50 मिनट में लोन की स्वकृति प्रदान करती है लेकिन आपके बैंक अकाउंट में राशि ट्रांसफर होने  में 48 - 72 घंटे का समय लगता है।  उनकी लिस्ट निचे दी गयी है।  

flexsalary.com  ( तुरंत लोन की स्वीकृति )
india bulls dhani loans ( तुरंत लोन की स्वीकृति )
satya Micro Loan  1 से 1.25  लाख तक का लोन, भारत के 19 राज्यों में विषेशकर गांव में रहने वालो के लिए 
nabhkisan finance ltd.  (किसान भाई लोगो के लिए भारत के 20 राज्यों में सेवा प्रदान करती है  
lendingkart.com  (50 हज़ार से 2 करोड़ का लोन, 1 -2 % ब्याज बिना किसी सिक्योरिटी के )

किसी भी तरह की समस्या या सहायता के लिए हमें मेल करे या कमैंट्स बॉक्स में लिखे। 

लाल डोरा प्रॉपर्टी पर लोन।  जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा भिखारी

50 लाख से 5 करोड़ का लोन बिना प्रॉपर्टी पेपर

जहाज़ का भूत

MSME उद्योग रजिस्ट्रेशन के नाम से धोखाघड़ी का खेल। Fraud related to Udyog Aadhar fees.

लोन क़िस्त का कैसे होगा भुगतान बेरोजगार होने पर ?

देखिए किस तरह के धोखे से आपके बैंक अकाउंट खाली हो सकता है ?