लाल डोरा प्रॉपर्टी पर लोन



"लाल डोरा आबदी क्षेत्र"  (Lal Dora Properties) इस श्रेणी के अंतर्गत आने वाले भूमि को एक खास दायरे में रेखांकित किया गया है और हाल ही में, दिल्ली के इस क्षेत्र में लगातार  वृद्धि देखी गई। यह क्षेत्र अपने आप मे एक अलग छाप लिए हुऐ है इसका एक कारण है क्योंकि लाल डोरा संपत्ति खरीदना अन्य दिल्ली के क्षेत्रों की तुलना में सस्ती और सुविधाजनक है।  जहा एक और 2 BHK की कीमत किसी हाउसिंग सोसाइटी में 75 लाख तक हो सकता है वही लाल डोरा में यह 20 लाख में मिल सकती है।  हालिका इसके लिए दिल्ली म्युनिसिपल कारपोरेशन मे पंजीकरण नहीं कराया जा सकता है। लेकिन इसके लिए अपने एरिया की तहसील मे जाकर पंजीकरण करा जा सकता है साथ ही साथ, संपत्ति के स्वामित्व के प्रमाण के रूप में लाल डोरा प्रमाणीकरण प्रमाणपत्र दिल्ली सरकार की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवदेन कर सकते है।  

अगर आपकी प्रॉपर्टी लाल डोरा क्षेत्र में आती है  तो कई NBFC  नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी उस अधिकतम  ऋण प्रदान करती है।  इसमें कई तरह की अन्य आकर्षक विशेषताएं और लाभ इसे सस्ती और अनूठी बनाते हैं।


  • लाल डोरा प्रॉपर्टी की खरीदारी मिलती है सस्ती दरों पर। 
  • Cheapest Rate of Lal Dora Properties  

दिल्ली में अन्य अधिकृत क्षेत्रों की तुलना में लाल डोरा क्षेत्र में खरीदने जा रहे है तो इसका खर्च शहरी क्षेत्र की अपेक्षा बहुत कम हैं। इस क्षेत्र में संपत्ति खरीदना और भी सस्ता हो जाता क्योकि ऋण सम्बन्धी सुविधा  Home Loan in Lal Dora इस क्षेत्र मे भी उपलब्ध है इसके बारे मे आज भी कई लोग नहीं जानते ।  यहाँ पर कई हाउसिंग फाइनेंस कंपनी द्वारा 20 से 25 साल के लिए 3 करोड़ तक का भी लोन लिया जा सकता है।  
 

  • आसपास के क्षेत्र में प्रमुख स्थानों से निकटता  का लाभ। 
  • In The Vicinity of Essential Locations
इस क्षेत्र की दिल्ली के अधिकांश प्रमुख स्थानों से निकटता एक और लाभ है जो आपको यहां संपत्ति खरीदने के दौरान मिलता है। यह आस-पास के व्यावसायिक स्थानों से आसानी से सुलभ है और सड़क के माध्यम से उनसे अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है।


  • 200 वर्ग के एक भूखंड के भीतर निर्मित एक घर के लिए कोई हाउस टैक्स नहीं
  • No House Tax For A House Built Within A Plot Of 200 Sq. Metre

यदि आप 200 वर्ग मीटर के भूखंड के भीतर एक निर्मित संपत्ति खरीदते हैं, तो आपको किसी भी हाउस टैक्स का भुगतान करने से राहत मिलती है।

  • नियामक परिवर्तन का लाभ 
  • The Benefit of Regulative Changes 

इस क्षेत्र में 1,500 वर्ग फुट क्षेत्र में भूखंड को बहुमंजिला अपार्टमेंट के रूप में पुनर्विकास के लिए दिल्ली के मास्टर प्लान के तहत लाया गया है। ऊंची इमारतों और बुनियादी सुविधाओं की उपलब्धता इस जगह को रहने वालों के लिए अधिक आकर्षक बनाती है।

लाल डोरा प्रॉपर्टी का पंजीकरण कहा होगा ?

पंजीकरण के लिए अपने नजदीकी तहसील में जाना होगा (Sub-Divisional Magistrate ) जिसके लिए आप को यह देखना होगा कि आप की प्रॉपर्टी कोन से क्षेत्र में आती है।

पूर्वी दिल्ली क्षेत्र : शकरपुर , कोटला विलेज ,खेरा गांव , कोंडली, त्रिलोकपुरी
पश्चिम दिल्ली क्षेत्र : पोसंगीपुर , वीरेंद्र नगर , महावीर नगर , असालतपुर
उत्तर दिल्ली क्षेत्र : नेताजी सुभाष विहार , कड़कड़ड़ूम्मा ग्राम , नवादा , नरेला विलेज , गोपाल पुर (रोहणी)
दक्षिण दिल्ली  क्षेत्र : लाडो  सराये, किशन गढ़ ,बसंत गांव , खिडकी गांव, मुनिरका , युसा सराय ,कटवारिआ  सराय, छत्तरपुर , संत नगर (मेहरोली )
,
इसलिए यहाँ यह कहना उचित होगा कि लाल डोरा क्षेत्र में एक संपत्ति खरीदना न केवल आज के लिए फायदेमंद है बल्कि अगर आपके पास पहले से ही प्रॉपर्टी है तो अपने बिज़नेस को बढ़ाने के लिए भी अपने सपने को पूरा करने जैसा होगा।    

आर्टिकल कैसा लगा , कृपया कमैंट्स जरूर दे।  

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा भिखारी

50 लाख से 5 करोड़ का लोन बिना प्रॉपर्टी पेपर

जहाज़ का भूत

MSME उद्योग रजिस्ट्रेशन के नाम से धोखाघड़ी का खेल। Fraud related to Udyog Aadhar fees.

लोन क़िस्त का कैसे होगा भुगतान बेरोजगार होने पर ?

देखिए किस तरह के धोखे से आपके बैंक अकाउंट खाली हो सकता है ?