MSME उद्योग रजिस्ट्रेशन के नाम से धोखाघड़ी का खेल। Fraud related to Udyog Aadhar fees.

गड़बड़झाला उद्योग रजिस्ट्रेशन के नाम से

अभी हाल ही में कुछ शिकायते भारत सरकार मंत्रालय की नज़र में आई जिसमे उद्योग आधार के रजिस्ट्रेशन के नाम से कई सोशल साइट और न्यूज़ पेपर के विज्ञापन के द्वारा आम जनता से 499 से 899 रुपये फीस के रूप में मांगे जाने की घटना सामने आयी है। 

इसे देखते हुए भारत सरकार ने कदम उठाते हुए यह स्पष्टीकरण देना पड़ा कि इस प्रकार के फीस चार्जेज नाम से जो प्राइवेट कंपनी या चार्टर्ड कंपनी इस सेवा के बदले आपसे फीस के बारे में बात करे तो यह एक ग्राहक और सेवा कर के रूप में इसे देखने की जरूरत है जबकि भारत सरकार उद्योग आधार के रजिस्ट्रेशन के रूप में किसी भी प्रकार की फीस चार्ज नहीं करती है यह पूरी तरह से फ्री है।  

साथ ही साथ यह भी जानकारी दी गयी कि भारत सरकार मंत्रालय की तरफ से किसी भी प्रकार कोई कंसल्टेंसी कंपनी या किसी अधिकारी को उद्योग आधार के रजिस्ट्रेशन के नाम से फीस लेने के लिए नियुक्त नहीं किया गया है।  

शिकायत के लिए निचे ऑफिसियल लिंक दिया गया है जहा आप  शिकायत कर सकते है। 

https://champions.gov.in/Government-India/Ministry-MSME-Portal-handholding/msme-problem-complaint-welcome.htm


निचे ऑफिसियल वेबसाइट का लिंक दिया गया है जहा से आप  उद्योग आधार के लिए अप्लाई कर सकते है।  

https://udyamregistration.gov.in/Government-India/Ministry-MSME-registration.htm

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा भिखारी

50 लाख से 5 करोड़ का लोन बिना प्रॉपर्टी पेपर

जहाज़ का भूत

लोन क़िस्त का कैसे होगा भुगतान बेरोजगार होने पर ?

देखिए किस तरह के धोखे से आपके बैंक अकाउंट खाली हो सकता है ?