क्या एक मॉर्गेज प्रॉपर्टी को दूसरी प्रॉपर्टी पर ट्रांसफर किया जा सकता है ?
क्या एक मॉर्गेज प्रॉपर्टी को रिलीज़ करने और उसे दूसरी प्रॉपर्टी पर वही लोन ट्रांसफर किया जा सकता है ?/ ( Can ask to release a property from mortgage and charge the same on other mortgaged property? ) इसका सही उत्तर कई और नई जानकारी के आधार पर निर्भर करता है ? हालिका सैद्धांतिक रूप से एक बैंक या फाइनेंसियल इंस्टीटूशन को कोई परेशानी नहीं है अगर क्लाइंट के द्वारा दूसरी प्रॉपर्टी सम्बन्धी जानकारी के साथ कुछ नियम को पालन करने का वादा करता है। किन जानकारियों की आवश्यकता होगी एक मॉर्गेज प्रॉपर्टी को रिलीज़ करने के बाद वही लोन को दूसरी प्रॉपर्टी पर ट्रांसफर करने के लिए ? यहाँ पर यह देखना होगा कि पहली प्रॉपर्टी पर चल रहे लोन का आउटस्टैंडिंग अमाउंट वर्तमान समय में कितना देना बाकी है और बचे हुए अमाउंट और दूसरी प्रॉपर्टी का मार्किट रेट का अनुपात क्या है ? इसे एक नीचे दिए गए उदाहरण द्वारा समझा जा सकता है ? वर्तमान समय में लोन की बची हुई राशि = 15 लाख नयी प्रॉपर्टी की मार्किट वैल्यू ...