बैंकिंग और वित्तीय संस्थाए (NBFC ) को रेड जोन में भी छूट

नमस्कार दोस्तों, जैसे कि  आप सब यह जानते है कि लॉक डाउन का समय अब  17 मई तक बढ़ गया है लेकिन बैंकिंग और वित्तीय संस्थाए (Banking & financial Institution) में काम करने वालो के लिए यह खुशखबरी बहुत दिन बाद आई है कि सोमवार यानि  4 मई से अपने काम - काज को को शुरू कर सकते है,  हालिका सरकार द्वारा निदेशानुसार अभी सिर्फ   30% स्टाफ के साथ अपने ऑफिस को खोलने की अनुमति दी गयी है।  यहाँ यह भी समझने की बात है कि यह अनुमति रेड जोन के लिए भी दी गयी है।  आप सब यह जरूर समझते है  कि  वित्तीय संस्थाए का मतलब नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी से  (NBFC)  है। इसकी पुष्टि करने के लिए  हमने अपने संपर्क सूत्रों  (नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी में काम करने वाले मित्र ) से जब संपर्क किया, तो हमें बताया गया  कि इस बारे में उन्हें अपने ऑफिस के व्हाट्सअप ग्रुप में इस बारे में मैसेज मिल चूका है। 

इसकी दूसरी पुष्टि हमें बीबीसी न्यूज़ चैनल (ब्रिटिश ब्राडकास्टिंग कारपोरेशन ) से हुई जिसका लिंक  निचे दिया जा रहा है।  वीडियो में 4. 45 मिनट पर आप देख सकते है कि रेड जोन में किन - किन सेवाओं में छूट दी गयी है, जिसमे बैंक और वित्तीय सेवाएं से जुडी खबर है




लॉक डाउन अपडेट https://www.youtube.com/watch?v=yxGs1okOjH8&t=290s 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा भिखारी

50 लाख से 5 करोड़ का लोन बिना प्रॉपर्टी पेपर

जहाज़ का भूत

MSME उद्योग रजिस्ट्रेशन के नाम से धोखाघड़ी का खेल। Fraud related to Udyog Aadhar fees.

लोन क़िस्त का कैसे होगा भुगतान बेरोजगार होने पर ?

देखिए किस तरह के धोखे से आपके बैंक अकाउंट खाली हो सकता है ?