जानिए आनंद राठी ग्लोबल फाइनेंस के बारे में

नमस्कार दोस्तों,

आज हमारे एक मित्र जो कार्यरत है आनंद राठी ग्लोबल फाइनेंस में मैनेजर के पद पर , उनसे बातचीत हुई और उन्होंने अपने लोन अगेंस्ट प्रॉपर्टी से सम्बंधित कई सवालों के जवाब दिए , जिनके जवाब आपको अगले लेख पर मिल जायेगे उनके वीडियो के साथ।



ऐसे कोन - कोन से प्रश्न थे उनका ब्यौरा निचे दिया गया है ? 


  • दिल्ली में कई NBFC है जो लोन में डील करती है, पर कस्टमर आपके पास ही क्यों  आये लोन अगेंस्ट प्रॉपर्टी के लिए ? ऐसी कौन से विशेषताए है ?



  • क्या सैलरीड क्लास को भी लोन अगेंस्ट प्रॉपर्टी लोन दिया जा सकता है ?




  • यदि पहले से ही किसी और NBFC से या बैंक से प्रॉपर्टी लोन चल रहा है तो उसे राठी ग्लोबल फाइनेंस  में ट्रांसफर किया जा सकता है, यदि किया जा सकता है तो कस्टमर को क्या बेनिफिट्स देंगे आप ?



  • कितनी EMI जाने के बाद ट्रांसफर किया जाता है ?



  • क्या बैलेंस ट्रांसफर और टॉप अप कोई स्कीम है आपके पास ?



  • ट्रेडर्स या मनुफेक्चुर की सेल के बेसिस पर एलिजिबिली देखते है या इनकम को ?



  • कोई मिनिमम प्रोडक्ट सेल जरूरी है अगर है, तो वह क्या है ?



  1. रेंटेड प्रॉपर्टी , लीज प्रॉपर्टी (Government से ) या सेल्फ occupied में valution का कितना प्रतिशत लोन दिया जाता है ?



  • किस तरह की प्रॉपर्टी होनी  चाहिए लोन देने के लिए (कमर्शियल, रेजिडेंशियल ) ? 



  • कोई नेगटिव एरिया लिस्ट है ? 



  • क्या गिफ्ट डीड की प्रॉपर्टी पर लोन दिया जा सकता है ?



  • अधिकतम कितने जॉइंट एप्लिकेंट जोड़े जा सकते है लोन के लिए ?



  • क्या किसी कंपनी के डायरेक्टर को लोन दिया जा सकता है, अगर है तो कंपनी को भी अटैच्ड किया जायेगा ?



  • कंपनी के दूसरे डायरेक्टर के डिफ़ॉल्ट से पहले वाले डायरेक्टर (एप्लिकेंट) को किसी तरह की कोई परेशानी हो सकती है ?



  • क्या बिल्डर, अधिवक्ता या पुलिस से सम्बंधित व्यक्ति को लोन दिया जा सकता है ?



  • मिनिमम इंटरेस्ट रेट, मैक्सिमम इंटरेस्ट रेट , PF , Tenure के बारे में बताये ?



  • क्या सिर्फ किराया से प्राप्त होने वाली इनकम पर लोन दिया जा सकता है ? 



  • अगर ITR फाइल नहीं की जाती तो क्या लोन दिया जा सकता है ?



  • पुराने लोन की हिस्ट्री को देखकर भी क्या ITR होना जरूरी है ?


जल्द ही इन प्रश्नो के उत्तर के साथ आप सब से हम सब साँझा करेंगे। यदि आप भी कोई प्रश्न ऊपर दिए गए प्रश्नो में जोड़ना चाहे तो हमें मेल या कमैंट्स बॉक्स में भेज सकते है ?

प्रकाशित लेख,  इंडिया लॉक डाउन पर प्रॉपर्टी लोन ऑनलाइन  को पड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे 







  

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा भिखारी

50 लाख से 5 करोड़ का लोन बिना प्रॉपर्टी पेपर

जहाज़ का भूत

MSME उद्योग रजिस्ट्रेशन के नाम से धोखाघड़ी का खेल। Fraud related to Udyog Aadhar fees.

लोन क़िस्त का कैसे होगा भुगतान बेरोजगार होने पर ?

देखिए किस तरह के धोखे से आपके बैंक अकाउंट खाली हो सकता है ?