50 लाख से 5 करोड़ का लोन बिना प्रॉपर्टी पेपर

50 Lac to 5 Crore Loan Available without Property 

आज हम आप को ऐसे फाइनेंसियल ग्रुप की जानकारी देने जा रहे है, जहां पर प्रॉपर्टी के डॉक्यूमेंट को मॉर्गेज (Mortgage) किये बिना आपको अपने बिज़नेस को बढ़ाने के लिए 10 साल तक का लोन 13 % से 16 % वार्षिक घटती ब्याज दर पर दिया जा सकता है।  आप जरूर हैरान हो रहे होगे कैसे तो चलिये आज इस फाइनेंसियल ग्रुप के बारे में आपको जानकारी देते है।

हम बात कर रहे है आनंद राठी ग्रुप की। आनंद राठी ग्लोबल फाइनेंस लिमिटेड (ARGFL) को 3 फरवरी, 1982 को शामिल किया गया था। कंपनी आनंद राठी फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है। कंपनी को भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) के साथ गैर-बैंकिंग वित्त कंपनी (NBFC) के रूप में पंजीकृत किया गया है।

यह भारत की अग्रणी पूर्ण रूप से सेवा वित्तीय सेवाओं ( Full Services Financial Services Group ) में से एक है, जो निवेशकों के संपूर्ण समस्या का निवारण करती है और इक्विटी, कमोडिटीज के एक विशाल क्षेत्र में धन प्रबंधन, निवेश बैंकिंग, कॉर्पोरेट वित्त और सलाहकार, ब्रोकरेज और वितरण के साथ साथ लोन जैसी सेवाओं की पेशकश करती है।

यह फर्म ने न केवल भारत भर में, बल्कि दुबई जैसे चुनिंदा अंतर्राष्ट्रीय स्थानों में भी अपनी शाखाओं, उप-दलालों और रेमर्स और प्रतिनिधि कार्यालयों / सहयोगी कंपनियों के माध्यम से 1200 स्थानों पर उपस्थिति बनाई है। आज यह ग्रुप 2,500 से अधिक पेशेवरों को रोजगार देता है।

आइये अब जानते है राठी ग्रुप द्वारा लोन सम्बन्धी जानकारी। 

जैसे कि आप को ऊपर बताया गया है कि राठी ग्रुप 50 लाख से 5 करोड़ का लोन 10 साल के लिए बिज़नेस ओनर को अपने व्यवसाय को बढ़ाने के लिए ऑफर करता है  प्रॉपर्टी को मॉर्गेज के बिना लेकिन उसके स्थान पर, आपको म्यूच्यूअल फण्ड के शेयर्स पर लोन प्रदान कर सकता है।  इसके साथ साथ कुछ और भी विशेषताएं है इस ग्रुप की उसकी जानकारी भी नीचे दी जा रही है।


  • यदि बिज़नेस ओनर की ITR के बेसिस पर लोन की एलिजिबिलिटी ( loan eligibility) कम हो तो बैंक स्टेटमेंट के आधार पर लोन अमाउंट को बढ़ाया जा सकता है। (Banking Surrogate)



  • इंडस्टरी मार्जिन Industry Margin यानि फैक्ट्री में बनने वाले प्रोडक्ट के प्रॉफिट ऑफ़ मार्जिन को कैलकुलेट करके और खर्च आदि को घटाने के बाद बचे प्रॉफिट के बेसिस पर भी लोन दिया जा सकता है।  (Industry Margin / Gross Profit base).

  • किसी दूसरे बैंक या फाइनेंस कंपनी से चल रहे लोन को ट्रांसफर करने के बाद ना केवल इंटरेस्ट रेट मे कटौती का लाभ दिया जा सकता है बल्कि साथ साथ लोन अमाउंट को बढ़ा कर आपको अपने बिज़नेस को बढ़ाने का एक और अवसर भी साथ दिया जा सकता है। 

  • इन सब विशेषताओं के साथ साथ राठी ग्लोबल मॉर्गेज लोन न केवल प्रॉपर्टी डीलर बल्कि बिल्डर को लोन भी 5 करोड़ तक के लोन की सुविधा प्रदान करता है 
लाल डोरा प्रॉपर्टी पर लोन की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे 

+++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++

कृपया कमैंट्स बॉक्स अपनी टिप्पणी जरूर दर्ज करे और यदि लेख सम्बन्धी और जानकारी चाहिए तो आप हमसे संपर्क कर सकते है।




टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा भिखारी

जहाज़ का भूत

MSME उद्योग रजिस्ट्रेशन के नाम से धोखाघड़ी का खेल। Fraud related to Udyog Aadhar fees.

लोन क़िस्त का कैसे होगा भुगतान बेरोजगार होने पर ?

देखिए किस तरह के धोखे से आपके बैंक अकाउंट खाली हो सकता है ?