भारत सरकार का आटोमेटिक लोन सभी बिज़नेस करने वालो के लिए


भारत सरकार के फाइनेंस मिनिस्टर श्रीमती निर्मला सीतारमण द्वारा बिज़नेस करने वालो के लिए ख़ुशी और राहत की एक नयी सूचना आयी है।  जैसे कि  आप जानते है कि तीन दिन पहले उन्होंने 20 लाख करोड़ के पैकेज की घोषणाएं की, जिससे 45 लाख छोटा - बड़ा बिज़नेस करने वालो को लाभ होगा और उनके निर्देश के अनुसार सभी बिज़नेस करने वालो का 29 फरवरी 2020 क की बची हुई  देनदारी का 20 % प्रतिशत लोन के रूप में प्राप्त होगा और इसके लिए उन्हें किसी भी तरह की प्रॉपर्टी को मॉर्टगेज नहीं किया जायेगा। इसे ठीक से समझते है। 

प्रॉपर्टी को गिरवी किये बिना आटोमेटिक लोन से क्या मतलब निकलता है।  

इसका सरल उत्तर है कि आपको अपने बिसनेस को बढ़ाने के लिए या उसकी देनदारी में राहत देने के लोए प्रावदान किया गया है जिसके लिए आप अपने बैंक या नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी में संपर्क कर आवेदन कर सकते है और वह इस लोन को देने से मना नहीं कर सकते  क्योकि भारत सरकार का यह स्पष्ट निर्देश है इसलिए इसे आटोमेटिक लोन कहा गया है।  

फाइनेंस मिनिस्टर की घोषणा के अनुसार कौन सी कंपनी लोन लेने के लिए लाभान्वित होगी ?

यदि 25 करोड़ तक की देनदारी है या कंपनी का टर्नओवर वार्षिक 100 करोड़ से अधिक नहीं है तो वह इसका लाभ उठा सकते है।  

कितने वर्षो में लोन की राशि का भुगतान करना होगा और कितना प्रतिशत ब्याज देना होगा ? 

लोन की राशी का भुगतान अगले 4 साल में वापिस करना होगा और पहले 12 महीने तक कोई क़िस्त नहीं ली जाएगी साथ ही साथ बहुत ही काम प्रतिशत ब्याज के रूप में देना होगा। 

किसे कितना लोन मिलेगा यह कैसे तय होगा ?

29 फरवरी 2020 तक की जो भी देनदारी चुकानी है कंपनी को उसका 20 प्रतिशत लोन के रूप में मिलेगा। 
यदि आपकी देनदारी 20 लाख है तो आपको 4 लाख रूपए लोन के रूप में मिलेंगे।   

   

    

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा भिखारी

50 लाख से 5 करोड़ का लोन बिना प्रॉपर्टी पेपर

जहाज़ का भूत

MSME उद्योग रजिस्ट्रेशन के नाम से धोखाघड़ी का खेल। Fraud related to Udyog Aadhar fees.

लोन क़िस्त का कैसे होगा भुगतान बेरोजगार होने पर ?

देखिए किस तरह के धोखे से आपके बैंक अकाउंट खाली हो सकता है ?