सबसे बड़ा भिखारी क्या आपने कभी ईश्वर को देखा है, क्या कभी आपने अपनी सोच को देखा है, नहीं ना, पर हम सभी जानते है कि कोई तो ऐसी शक्ति है जो इस संसार को चला रही है, कोई तो ऐसा है जो हमारी श्रधा और हमारी प्रार्थ्रना से खींचा चला आता है. जब भी हम अपनी सोच से उस ईश्वर को याद करते हैं तो उसे कैसे पता चल जाता है, न तो कोई मोबाइल नंबर है, न ही फेसबुक पर है, ना तो दिखाई देता है और ना ही कोई अता पता है. फिर भी हम सभी उससे पल पल हर क्षण कुछ न कुछ मांगते रहते है. अगर मांग पूरी हो गई तो अच्छा ना मांग पूरी हुई तो बुरा। हर अच्छी बुरी बातों का मटका उसके सर पर, मालूम है ना कि पलट कर पूछने वाला नहीं। वैसे कितने आशर्चय की बात है कि हम सभी कही ना कही भिखारी है, कैसे ? सड़क पर भीख मांगने वाला को हम किस हिकारत से देखते है, क्या कभी अपने आप को उसकी जगह पर देखा है, क्यों बुरा लगा न , हम भी तो हर वक़्त हर क्षण , ना समय देखते ना ही जगह, हर वक़्त उससे मांगते रहते है, हम मांगते- मांगते नहीं थकते और वो...
50 Lac to 5 Crore Loan Available without Property https://unbelievable-hindi.blogspot.com/ आज हम आप को ऐसे फाइनेंसियल ग्रुप की जानकारी देने जा रहे है, जहां पर प्रॉपर्टी के डॉक्यूमेंट को मॉर्गेज (Mortgage) किये बिना आपको अपने बिज़नेस को बढ़ाने के लिए 10 साल तक का लोन 13 % से 16 % वार्षिक घटती ब्याज दर पर दिया जा सकता है। आप जरूर हैरान हो रहे होगे कैसे तो चलिये आज इस फाइनेंसियल ग्रुप के बारे में आपको जानकारी देते है। हम बात कर रहे है आनंद राठी ग्रुप की। आनंद राठी ग्लोबल फाइनेंस लिमिटेड (ARGFL) को 3 फरवरी, 1982 को शामिल किया गया था। कंपनी आनंद राठी फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है। कंपनी को भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) के साथ गैर-बैंकिंग वित्त कंपनी (NBFC) के रूप में पंजीकृत किया गया है। यह भारत की अग्रणी पूर्ण रूप से सेवा वित्तीय सेवाओं ( Full Services Financial Services Group ) में से एक है, जो निवेशकों के संपूर्ण समस्या का निवारण करती है और इक्विटी, कमोडिटीज के एक विशाल क्षेत्र में धन प्...
"भू ...... भू ......भूत भट्टी में भुत" कहते हुए रीना गिरने लगी। वह बुरी तरह से बौखलाई हुई थी। फ्लाइट इंजीनियर ने उसे जल्दी से दोनों हाथों में संभाल लिया फिर पूछा इतनी घबराई क्यों हो- "भट्टी में भुत है सर" "क्या बकवास है ? मन में एक बार को फ्लाइट इंजीनियर अर्जुन ताव खा गया और शायद उसे डांट भी देता। वह भुत जैसी धारणा पर यकीन नहीं रखता था फिर सोचा कि शायद वहां कोई छुप गया हो। अर्जुन तुरंत रीना के साथ भंडार -ग्रह जा पहुंचा। लेकिन यह क्या ? वह भी हैरान रह गया, जब भट्टी झाकते एक चेहरे पर उसकी नजर गई। अर्जुन को अपनी आंखों पर यकीन नहीं होता रहा था। "जेट जलने वाला है सावधान " उस चेहरे के होंठ हिले। इसके साथ ही वह चेहरा अपने स्थान पर ही गायब हो गया। उसके कहे शब्द अर्जुन डिंक्स और रीना दोनों ने ही सुने थे। ऐसा तो रीना ने भी होश खोया था , जैसे अर्जुन का हाल था। वह अभी भी भट्टी को घूरे जा रहा था। रीना ने उसे कई आवाजे दी पर अर्जुन जैसे कही को ग...
गड़बड़झाला उद्योग रजिस्ट्रेशन के नाम से अभी हाल ही में कुछ शिकायते भारत सरकार मंत्रालय की नज़र में आई जिसमे उद्योग आधार के रजिस्ट्रेशन के नाम से कई सोशल साइट और न्यूज़ पेपर के विज्ञापन के द्वारा आम जनता से 499 से 899 रुपये फीस के रूप में मांगे जाने की घटना सामने आयी है। इसे देखते हुए भारत सरकार ने कदम उठाते हुए यह स्पष्टीकरण देना पड़ा कि इस प्रकार के फीस चार्जेज नाम से जो प्राइवेट कंपनी या चार्टर्ड कंपनी इस सेवा के बदले आपसे फीस के बारे में बात करे तो यह एक ग्राहक और सेवा कर के रूप में इसे देखने की जरूरत है जबकि भारत सरकार उद्योग आधार के रजिस्ट्रेशन के रूप में किसी भी प्रकार की फीस चार्ज नहीं करती है यह पूरी तरह से फ्री है। साथ ही साथ यह भी जानकारी दी गयी कि भारत सरकार मंत्रालय की तरफ से किसी भी प्रकार कोई कंसल्टेंसी कंपनी या किसी अधिकारी को उद्योग आधार के रजिस्ट्रेशन के नाम से फीस लेने के लिए नियुक्त नहीं किया गया है। शिकायत के लिए निचे ऑफिसियल लिंक दिया गया है जहा आप शिकायत कर सकते है। https://champions.gov.in/Government-India/M...
क्या कभी आपने सोचा कि यदि आपके द्वारा लिया गया पर्सनल लोन या होम लोन की इन्स्टालमेन्ट को भर पाने में अचनाक आप असमर्थ हो जाते है तो क्या किया जा सकता है ? बेरोजगारी या बीमारी से सबंधित वजह से या मृत्यु हो जानने के कारण या अचानक कोई विकट परिस्थितया उत्पन्न हो जाती है और यदि बैंक या फाइनेंसियल इंस्टीटूशन से लिया गया लोन की अदायगी समय पर ना हो तो किन परेशानियों से सामना करना पड़ सकता ? क्या इसका कोई समाधान है और आप अगर उसे ढूंढ रहे है तो यह लेख आपके लिये है। समाधान हालिका जब किसी सरकारी और गैर -सरकारी बैंक या फाइनेंसियल इंस्टीटूशन से होम लोन लिया जाता है तो ऊपर दिए गए परेशानियों को देखते हुए आपको इंशोरेंस / बीमा के बारे में सलाह दी जाती है, लेकिन स्वैछिक होने की वजह से अधिकतर उपभोक्ता इसे लेने से इंकार कर देते है जबकि एक लम्बी अवधि के होम लोन के लिए इस तरह की परेशानी कभी भी आ सकती है। यदि इसकी पर्सनल लोन से तुलना की जाये तो पर्सनल लोन 1 - 5 साल के लिए दिया जाता है लेकिंग ऊपर बताई गयी परेशानी इस दौरान कभी भी आ सकती है ...
देखिए किस तरह से फ्रॉड होता है आपके फ़ोन द्वारा ? जैसा कि आपने कही सुना होगा या सोशल मीडिया के माध्यम से आपने पढ़ा होगा कि आपके फ़ोन नंबर पर आने वाले किसी भी लिंक को सेलेक्ट करने से पहले सोचे कही यह आपके बैंक अकाउंट को खाली करने के लिए या ठगी करने के लिए इस्तेमाल तो नहीं होने जा रहा। आज का यह लेख और वीडियो इसी टॉपिक पर है। यहाँ पर आप एक वीडियो देखेंगे जिसमे ठगी करने वाले किस तरह का लिंक आपको एस ऍम एस के माध्यम से आपको भेज कर ठगी करने की कोशिश कर रहे है। यह वीडियो हमारे एक रीडर और फॉलोवर्स ने भेजा उनका हम धन्यवाद करते है। यदि इस प्रकार के मैसेज जिसमे आपके बैंक अकाउंट में कुछ रूपए ट्रांसफर करने और लिंक पर सेलेक्ट करने के लिए कहा जा रहा हो तो सावधान हो जाये और अपने क्षेत्र के साइबर सेल के नंबर या इंटरनेट के द्वारा इसकी शिकायत दर्ज़ करवा सकते है। आपको यह लेख और वीडियो कैसा लगा हमें अपने कमेंट के द्वारा जरूर बताये और साथ ही फॉलो करना और लाइक करना न भूले।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें