भारत सरकार के फाइनेंस मिनिस्टर श्रीमती निर्मला सीतारमण द्वारा बिज़नेस करने वालो के लिए ख़ुशी और राहत की एक नयी सूचना आयी है। जैसे कि आप जानते है कि तीन दिन पहले उन्होंने 20 लाख करोड़ के पैकेज की घोषणाएं की, जिससे 45 लाख छोटा - बड़ा बिज़नेस करने वालो को लाभ होगा और उनके निर्देश के अनुसार सभी बिज़नेस करने वालो का 29 फरवरी 2020 क की बची हुई देनदारी का 20 % प्रतिशत लोन के रूप में प्राप्त होगा और इसके लिए उन्हें किसी भी तरह की प्रॉपर्टी को मॉर्टगेज नहीं किया जायेगा। इसे ठीक से समझते है। प्रॉपर्टी को गिरवी किये बिना आटोमेटिक लोन से क्या मतलब निकलता है। इसका सरल उत्तर है कि आपको अपने बिसनेस को बढ़ाने के लिए या उसकी देनदारी में राहत देने के लोए प्रावदान किया गया है जिसके लिए आप अपने बैंक या नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी में संपर्क कर आवेदन कर सकते है और वह इस लोन को देने से मना नहीं कर सकते क्योकि भारत सरकार का यह स्पष्ट निर्देश है इसलिए इसे आटोमेटिक लोन कहा गया है। फाइनेंस मिनिस्टर की घोषणा के अनुसार कौन सी कंपनी लोन लेने के ल...
नमस्कार दोस्तों, जैसे कि आप सब यह जानते है कि लॉक डाउन का समय अब 17 मई तक बढ़ गया है लेकिन बैंकिंग और वित्तीय संस्थाए (Banking & financial Institution) में काम करने वालो के लिए यह खुशखबरी बहुत दिन बाद आई है कि सोमवार यानि 4 मई से अपने काम - काज को को शुरू कर सकते है, हालिका सरकार द्वारा निदेशानुसार अभी सिर्फ 30% स्टाफ के साथ अपने ऑफिस को खोलने की अनुमति दी गयी है। यहाँ यह भी समझने की बात है कि यह अनुमति रेड जोन के लिए भी दी गयी है। आप सब यह जरूर समझते है कि वित्तीय संस्थाए का मतलब नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी से (NBFC) है। इसकी पुष्टि करने के लिए हमने अपने संपर्क सूत्रों (नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी में काम करने वाले मित्र ) से जब संपर्क किया, तो हमें बताया गया कि इस बारे में उन्हें अपने ऑफिस के व्हाट्सअप ग्रुप में इस बारे में मैसेज मिल चूका है। इसकी दूसरी पुष्टि हमें बीबीसी न्यूज़ चैनल (ब्रिटिश ब्राडकास्टिंग कारपोरेशन ) से हुई जिसका लिंक निचे दिया ज...
रिश्ते मुनाफा नहीं देते किसी की मजबूरियाँ पे न हँसिये, कोई मजबूरियाँ ख़रीद कर नहीं लाता..! डरिये वक़्त की मार से, बुरा वक़्त किसी को बताकर नही आता..! अकल कितनी भी तेज ह़ो, नसीब के बिना नही जित सकती..! बिरबल अकलमंद होने के बावजूद, कभी बादशाह नही बन सका...!!" "ना तुम अपने आप को गले लगा सकते हो, ना ही तुम अपने कंधे पर सर रखकर रो सकते हो ! एक दूसरे के लिये जीने का नाम ही जिंदगी है! इसलिये वक़्त उन्हें दो जो तुम्हे चाहते हों दिल से! रिश्ते पैसो के मोहताज़ नहीं होते क्योकि कुछ रिश्ते मुनाफा नहीं देते पर जीवन अमीर जरूर बना देते है !!! !!!!!!!!!!!!
"यस, फ्रेंड्स अगेन !" Friends Again दफ्तर में जैसे ही पहुंची, तो दूर से बॉस चले आ रहे थे! मैंने "गुड मॉर्निंग " कहा ! वो मुस्करा रहे थे ! कुछ ज्यादा ही, जैसे कोई बिल्ली दूध चाटने के बाद मूंछे हिला रही हो !ऐसा क्या राज़ था भाई ! अपने केबिन पहुंची तो देखती हूँ कि , मेज़ पर एक लिफाफा रखा है ! फूलो का गुलदस्ता, चॉकलेट का डिब्बा और मेरा फेवरेट-"चॉकलेट किंग" ! लिफाफा खोला तो यकीन ही नहीं हुआ ! मेरा परमोशन हो गया था और मेरी सैलेरी भी बढ़ा दी गयी थी 25 % ! मैंने अकेले में, ये सोचकर कि कोई देख नहीं रहा है, कॉलेज के दिनों के टाइप का छोटा-सा ख़ुशी का डांस किया तो पीछे से बॉस की हंसी सुनाई पड़ी ! खड़े-खड़े देख रहे थे ! बोले "कांग्रेचलेशन्स ! तुम ये सब डिजर्व करती हो ! आज जल्दी घर चली जाना और पार्टी करना। … सारी रात.… बॉयफ्रैन्ड के साथ ! हैव फन !" घर की और ड्राइव करते-करते मै हलके से टोंट करती हुई मुस्करा रही थी, "बॉयफ्रेंड!" बड़े शहरो में करियर कि ऊँची-नीची लहर पर तैरते लड़के--लड़कियो की किस्मत में बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड कहा होते है ? कि...
एक तरफ सर्दी का मौसम और दूसरी तरफ प्रदूषण की मार आखिर जाये भी तो कहा जाये। जहा रोजी रोटी की जुगाड़ करना मुश्किल हो जाता है एक आम आदमी के लिए वही किसान की बदहाली और बढ़ जाती है। आज आपके लिए ऐसा ही जुगाड़ लाये है आम आदमी के लिए, वैसे किसान के लिए यह और भी बेहतर जुगाड़ होगा कमाई के मामले में । आज हम बात कर रहे है नेचुरल प्रोडक्ट और मेडिसिन की , जिसका बाजार दिनोदिन तरक्की करता जा रहा है क्योकि जहा आम आदमी केमिकल और दूसरे मिश्रण से बनी अंग्रेजी दवाइयों के साइड इफ़ेक्ट से भाग रहा है वही वह नेचुरल प्रोडक्ट से बनी मेडिसिन की तरफ बढ़ रहा है। इस प्रोडक्ट में जहा लागत कम है वही लम्बे समय तक मुनाफा अधिक है। यहाँ हम मेडिसिन यानि दवा और उसके प्लांट की बात कर रहे है। मेडिसिन प्लांट की खेती के लिए ना तो लम्बा चौड़ा खेत चाहिए और न ही अधिक पैसा लगाने की इसके साथ साथ अपने खेत बोने की भी जरूरत नहीं है इसे आप कॉन्ट्रैक्ट पर भी ले सकते है। इसके लिए केवल 15 -20 हज़ार खर्च करने की जरूरत है और 3 लाख तक...
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें