रेरा ने अपनी तरफ से पहल करते हुए बायर के रजिस्ट्री के मुद्दे और उसकी परेशानी को देखते हुए कदम उठाया है जिसकी वजह से नोएडा में कई प्रोजेक्ट जो रजिस्ट्री ना हो पाने की वजह से अटके हुए थे अब यह समस्या हल होने की तरफ जा रही है इस वजह से इस जिले में बायर में एक नई उम्मीद बंधी है। इस समय गौतम बुध नगर के जिले में लगभग 31,000 वायरस की रजिस्ट्री का काम रुका हुआ है जो बिल्डर्स और अथॉरिटी के बीच बकाया पैसे की विवाद की वजह से बायर को परेशानी को देखना पढ़ रहा है रजिस्ट्री विभाग की अपडेट लिस्ट के अनुसार इस समय गौतम बुद्ध नगर जिले में लगभग 31,000 वायरस इस परेशानी को झेल रहे हैं और यह अमरपाली के प्रोजेक्ट के अलावा है ७७ प्रोजेक्ट ओं में लगभग 90000 फ्लाइट और उनमें लगभग 58000 फ्लैट की रजिस्ट्री हो चुकी है . बलविंदर कुमार जो कि रैरा के सदस्य हैं उन्होंने यह बताया कि नोएडा और ग्रेटर नोएडा में हजारों वायरस हैं जिनकी रजिस्ट्री अब तक नहीं हुई है क्योंकि अथॉरिटी का बकाया बाकी है रेरा के माध्यम से इस समस्या को सीएम के सामने रखा जा रहा है जिससे अथॉरिटी और बिल्डर के बीच के विवाद को जल्द ही ...