कल क्या होगा किसको पता Do You Know About Tomorrow

    कल क्या होगा किसको पता Do You Know About Tomorrow

एक संपन्न सेठ जी थे ! खूब मेहनत से काम करते थे ! एक दिन उन्हें न जाने क्या सुझा कि अपने मुनीम को बुलाकर कहा-पता करो हमारे पास कितना धन है और कब तक के लिए पर्याप्त है ! कुछ दिन बाद मुनीम जी हिसाब लेकर आ गए और सेठ जी से बोले -जिस हिसाब से आज खर्चा हो रहा है, उसी तरह अगर आज से कोई कमाई न भी हो तो आपकी सात पीढ़ियां खा सकती है ! सेठ जी चौंक गए और पुछा - तब आठवी पीढ़ी का क्या होगा ? सेठ जी सोचने लगे और तनाव में आ गए ! फिर बीमार रहने लगे! बहुत इलाज कराया मगर कुछ फर्क नहीं पड़ा ! एक दिन सेठ जी का एक दोस्त हालचाल पूछने आया ! सेठजी बोले- इतना कमाया फिर भी आठवी पीढ़ी के लिए कुछ नहीं है ! दोस्त बोला- एक पंडित जी थोड़ी दूर पर रहते है अगर उन्हें सुबह को खाना खिलाये तो आपका रोग ठीक हो जायेगा ! अगले दिन सेठ जी भोजन लेकर पंडित जी के पास पहुचे! पंडित जी ने आदर के साथ बैठाया! फिर अपनी पत्नी को आवाज दी - सेठ जी खाना लेकर आये है ! इस पर पर पंडिताइन बोली - खाना तो कोई दे गया है ! पंडित ने सेठ जी से कहा - सेठ जी आज का खाना तो कोई दे गया, इसलिए आज का भोजन स्वीकार नहीं कर सकते ! हमारा नियम है कि सुबह के समय जो  एक समय का खाना पहले दे जाये, हम उसे ही स्वीकार करते है ! मुझे क्षमा करना ! सेठ जी बोले - क्या कल के लिए ले आऊं ! पंडित जी बोले - हम कल के लिए आज नहीं सोचते ! कल आयेगा, तो इश्वर अपने आप भेज देगा ! सेठ जी घर के और चल पड़े ! सोचने लगे, कैसा आदमी है यह ! इसे कल की बिल्कुल भी चिंता नहीं है और में अपनी आठवी पीढ़ी को लेकर तो रहा हूँ ! उनकी आँखे खुल गयी ! सेठ जी सारी चिंता छोड़कर सुख से रहने लगे !    

जब मम्मी ने पुछा पेपर कैसे हुआ  - जानने के लिए यहाँ क्लिक करे 




   

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा भिखारी

50 लाख से 5 करोड़ का लोन बिना प्रॉपर्टी पेपर

जहाज़ का भूत

MSME उद्योग रजिस्ट्रेशन के नाम से धोखाघड़ी का खेल। Fraud related to Udyog Aadhar fees.

लोन क़िस्त का कैसे होगा भुगतान बेरोजगार होने पर ?

देखिए किस तरह के धोखे से आपके बैंक अकाउंट खाली हो सकता है ?