Points of Success कामयाबी का अंत नहीं

                    पॉइंट्स ऑफ़ सक्सेस

 Positive Approach पॉजिटिव अप्रोच अगर आपकी अप्रोच पॉजिटिव हैं और अपनी हर फैल्योर को पॉजिटिव तरीके से लेते है, तो किसी भी काम में सफल होने से कोई रोक नहीं सकता ! आपको हर नाकामी से बस सबक लेने की जरूरत है ! हर बार जब आप नाकाम होते है, तो नेचुरली आपका मॉरल थोड़ा कम होता है और कॉन्फिडेंस कम होता है ! ऐसे वक़्त में सबसे ज्यादा जरूरी है कि आप अपनी नाकामी से निराश होने की बजाये पॉजिटिव अप्रोच के साथ फिर से कोशिश करे !
Always Happy हमेशा खुश रहे  
जब हम अपने बड़े-बुजुर्गो से आशीर्वाद लेते है, तो अक्सर उनके मुँह से यही निकलता है - खुश रहो ! इस आशीर्वाद को अपने सिर आँखों से लगा ले और हमेशा खुश रहने की  कोशिश करे ! लाइफ के हर पल को एन्जॉय करे ! कोई भी काम आप अपनी ख़ुशी से करेगे, तो अपना बेस्ट परफार्मेन्स देंगे, तो सक्सेस को झक मारकर आपके पीछे आना ही पड़ेगा

Learn & Do Better सीखे और बेहतर करे 
सीखना बेहद जरूरी है ! हर घटना आपको कुछ न कुछ सीख देती है ! हर इन्सान आपको कुछ न कुछ सिखाकर जाता है ! हर नाकामी आपका एक्सपीरियन्स बढ़ा देती है ! इसलिए सीखते जाये और पहले से बेहतर करते जाये  अपनी प्रोडक्टिविटी बढ़ाये ! अपनी कमजोरियों पर काबू पाइये और स्ट्रोंग कोवाल्टीस को और डेवलप करे !
हमेशा दूर की सोचे 
अक्सर हम अपने तुरंत के फायदो के बारे में ही सोचते रह जाते है ! वे नहीं सोचते कि आगे क्या होगा, कैसे हालात हो सकते है, हमें किन-किन चीजो के लिए तैयार रहना होगा ! यह अप्रोच गलत है ! हमें हमेशा कोई भी काम अच्छी तरह सोच-समझकर करना चाहिए कि इसका आगे क्या नतीजा होगा ! करियर हो या लाइफ, हर जगह यह बात बहुत जरूरी है
कामयाबी का अंत नहीं 
कामयाबी का कोई अंत नहीं होता ! वैसे हम जो चाहते है, जो सपने देखते है, उसे पा लेने के बाद मान सकते है कि हम कामयाब हो गए, लेकिन हर एक बार एक नई बुलंदी छूने कि   इच्छा पैदा होती है ! इसलिए कामयाबी का कभी अंत नहीं मानना चाहिए ! एक लक्ष्य पूरा होने के बाद, नये लक्ष्ये बनाने चाहिए !  

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा भिखारी

50 लाख से 5 करोड़ का लोन बिना प्रॉपर्टी पेपर

जहाज़ का भूत

MSME उद्योग रजिस्ट्रेशन के नाम से धोखाघड़ी का खेल। Fraud related to Udyog Aadhar fees.

लोन क़िस्त का कैसे होगा भुगतान बेरोजगार होने पर ?

देखिए किस तरह के धोखे से आपके बैंक अकाउंट खाली हो सकता है ?