नया कारोबार - 80% लोन, कमाई 50 लाख



( New Business Idea, 80% loan, Profit 50 Lac )
नया कारोबार शुरू  करने का विचार कर रहे है तो  यह खबर आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण साबित हो सकती है ऐसा इसलिए है क्योंकि हम आपको एक ऐसा प्लान बताने जा रहे हैं जिसके माध्यम से आप हर साल 50 लाख  तक की कमाई कर सकते हैं और खास बात यह है कि इसके लिए केंद्र सरकार आपकी मदद करेगी और आपको 80 फ़ीसदी तक लोन देगी कैसे चलिए जानते हैं इसके बारे में

आजकल लोग फिटनेस और फिजिकल ट्रेनिंग पर काफी ध्यान दे रहे हैं इसकी वजह से फिटनेस संबंधी बाजार भी तेजी से फैल रहा है इसलिए हम आपको उसी से संबंधित एक बिजनेस बताने जा रहे हैं।  जिसका नाम है सोया मिल्क मेकिंग बिजनेस।  इसे शुरू कर आप मोटी कमाई कर सकते हैं, यहाँ आपको यह बता दे कि नेशनल स्मॉल इंडस्टरीज कॉरपोरेशन NSIC के इनक्यूबेशन प्रोग्राम में मिल्क को भी शामिल किया है

इस प्रोजेक्ट की कॉस्ट कितनी होगी ? Cost of Soya Milk Plant 

एन एस आई सी की प्रोजेक्ट रिपोर्ट के अनुसार सोया मिल्क मेकिंग यूनिट की कुल कॉस्ट 11 लाख 60 हज़ार  है इसके लिए बैंक से मुद्रा लोन लिया जा सकता है और आपको 80 फ़ीसदी तक लोन मिलेगा।

मुनाफा कितना होगा ?

प्रोजेक्ट के तहत आप सालाना 1,75,000 लीटर सोया मिल्क बना सकते हैं 1 लीटर दूध 30 से 50 रूपए में बिकता है यानी कुल बिक्री 52,50,000 (30  रुपये प्रति लीटर ) की होगी सारे खर्च निकाल कर आप सोया मिल्क बनाने के कारोबार से मोटा मुनाफा कमा सकते हैं  इसमें आप को सालाना 50 लाख  तक की कमाई हो सकती है इतना ही नहीं इसके लिए आपको खास ट्रेनिंग दी जाएगी।

कहा होगी ट्रेनिंग?  Training Center of Soya Milk Making 

इसके लिए एन एस आई सी द्वारा आपको ट्रेनिंग आपके शहर में मिल सकती है  . एन एस आई सी के एक लीगल सर्विस सेंटर से आप कई तरह के बिजनेस के साथ-साथ जॉब ओरिएंटेड कोर्स की ट्रेनिंग भी ले सकते हैं इसमें आपको सोया मिल्क मेकिंग की पूरी ट्रेनिंग मिलेगी इतना ही नहीं आपको बिजनेस मैनेजमेंट पर मार्केटिंग की चिंता करने की जरूरत नहीं है एंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट प्रोग्राम पीडीपी के तहत आपको उसकी ट्रेनिंग भी दी जाएगी

सोया मिल्क बनता कैसे है ?


  • सोया मिल्क बनाने के लिए आपको सोयाबीन से 3 गुना अधिक पानी में सोयाबीन सिंह को 4 से 6 घंटे तक गर्म तापमान में भिगोना होगा।



  • इसके बाद उसे 8 से 12 घंटे तक ठंडे तापमान में रखना होगा। 



  • अब भीगे हुए सोयाबीन को एक ग्राइंडर और कुकिंग मशीन में 120 डिग्री तापमान में 10 मिनट तक रखें



  • इसके बाद आप आउटलेट वाल्व की मदद से इसे छानकर दूध को अपने हिसाब से पैक कर सकते हैं


किन चीजों की होगी जरूरत ?

प्लान के तहत आपको 100 मीटर की जगह की जरूरत होगी जिसे आप किराए पर भी ले सकते हैं इसमें कवर्ड एरिया केवल 75 वर्ग मीटर लगता है साथ ही मशीनरी के तौर पर आपको ग्राइंडर, कुकर, मैकनिकल फ़िल्टर प्रेस , तोपों, वायलर  और सोकिंग टैंक की भी जरूरत पड़ेगी

अधिक जानकारी के लिए आप  www.nsic.co.in की साइट पर जाकर देख सकते  है।

आपको जानकारी कैसे लगी जरूर बताये।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा भिखारी

50 लाख से 5 करोड़ का लोन बिना प्रॉपर्टी पेपर

जहाज़ का भूत

MSME उद्योग रजिस्ट्रेशन के नाम से धोखाघड़ी का खेल। Fraud related to Udyog Aadhar fees.

लोन क़िस्त का कैसे होगा भुगतान बेरोजगार होने पर ?

देखिए किस तरह के धोखे से आपके बैंक अकाउंट खाली हो सकता है ?