SBI का पर्सनल लोन सिर्फ 10 मिनट में मिलेगा, क़िस्त 6 महीने बाद शुरू

नमस्कार दोस्तों ,

हॉल ही में SBI (स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ) अपने खातेधारकों, अर्थात जिनका बैंक अकाउंट SBI में है उनके लिए एक नयी राहत के साथ सेवा प्रदान की है जैसा कि आप सब यह जानतेहै कि इस वक़्त भारत में लॉक डाउन का तीसरा चरण शुरू हो चूका है और कई लोग रुपए पैसो की कमी को झेल रहे है और कई इंडस्ट्रीज लॉक डाउन की वजह से फिलहाल 17 मई तक बंद है।  हालिका भरत सरकार ने सिमित संख्या में कुछ शर्तो के साथ सेवा प्रदान (सर्विस इंडस्ट्रीज ) करने वाली संस्थाओं को छूट दी है लेकिन अभी भी यह सब के लिए मुश्किल का समय है।    इसी को ध्यान में रखते हुए SBI ने अपने खातधरको को पर्सनल लोन देने का फैसला किया है जिसकी लोन की क़िस्त (EMI) का भुगतान अगले 6 महीने के बाद शुरू होगा और ब्याज वार्षिक 7. 25 % से लेकर 9 % प्रतिशत तक हो सकता है।  

इसके लिए सबसे पहले आपको SBI  स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया का  यू नो एप्लीकेशन (YONO Application) गूगल प्ले स्टोर से इनस्टॉल करना होगा अपने मोबाइल पर जिसका लिंक नीचे दिया जा रहा है। 
 
डाउनलोड करने के लिये यहाँ क्लिक करे 


अपने मोबाइल पर इनस्टॉल करने के बाद आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा ,  रजिस्ट्रेशन करने के बाद जहा पर लोन अवेलबल की ऑप्शन आपको दिखाई देगी उसे सेलेक्ट करे तो उसके बाद आपसे टेन्योर (कितने महीनो के लिए लोन चाहिए ) के बारे में पूछा जायेगा जहा आप 12 महीने या 24 महीने का ऑप्शन को सेलेक्ट कर सकते है।  इसके बाद एक औ टी पी आएगा, उस औ टी पी को डालने के बाद रकम आपके खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी।  

यहाँ ध्यान दे 

आपके मोबाइल पर इसका मतलब यह है कि आपने SBI की सभी  शर्तो को स्वीकार किया है जिसमे लोन और ब्याज को वापिस करने का समय आपके द्वारा स्वीकार किया है। यहाँ यह भी ध्यान रखे कि आपका खाता और आधार कार्ड के साथ पहले से ही अटैच होना चाहिए।  

कैसे जाने कि लोन मिलेगा या नहीं ?

यह जानने के लिए कि आपके बैंक खाते पर आपको पर्सनल लोन मिलेगा या नहीं इसके लिए आपको सबसे पहले एक एस ऍम एस  (SMS ) भेजना होगा अपने रजिस्टर्ड मोबाइल के द्वारा जो पहले से लिंक होना चाहिए आपके खाते के साथ।  इसके लिए मैसेज बॉक्स में जाकर इंग्लिश में टाइप करे PAPL 2345 और इसे 567676 पर भेज दे। यहाँ आप ध्यान दे कि  जहा PAPL के साथ 2345 लिखा गया है वहा आपको अपने खाते (BANK अकाउंट नंबर ) के आखरी चार नंबर होने चाहिये।  जैसा कि  किसी व्यक्ति का खता नंबर 3454 567 6787 है तो उसे आखरी नंबर ऊपर दिए गए खाते के आखरी 4 नंबर 6787 लिखना होगा और PAPL के बाद स्पेस जरूर दे और फिर खाता नंबर लिखे । 

PAPL 6787 लिखे और भेज दे 567676 पर 

ये भी ध्यान रखे 

किसी और के बहकावे में ना आये इस तरह की सुविधा सभी तरह के बैंक होती है केवल आपको कॉल करना होगा अपने बैंक के कस्टमर केयर पर जहा पर आपको पूरी सहायता की जाएगी। 


अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो कमेंट बॉक्स में जरूर लिखे और अधिक सहायता के लिए भी लिख सकते है।  




      



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा भिखारी

50 लाख से 5 करोड़ का लोन बिना प्रॉपर्टी पेपर

जहाज़ का भूत

MSME उद्योग रजिस्ट्रेशन के नाम से धोखाघड़ी का खेल। Fraud related to Udyog Aadhar fees.

लोन क़िस्त का कैसे होगा भुगतान बेरोजगार होने पर ?

देखिए किस तरह के धोखे से आपके बैंक अकाउंट खाली हो सकता है ?