क्या अंतर है शॉप इस्टैब्लिशमेंट एक्ट और उद्योग आधार के रजिस्ट्रेशन में

भारत में अगर किसी नए व्यवसाय में निवेश करने की बात हो या एक नए व्यवसाय को शुरू करने की, और वह  किसी मैनुफेक्चर इंडस्ट्री लगाने से जुड़ा हो या मनोरंजन,  किसी प्रोडक्ट के निर्माण या सर्विस से सभी को  सरकार के विभिन्न कानूनों के द्वारा नियमित और नियंत्रित किया जाता है।  अगर आप कोई एक छोटी से कॉफी शॉप भी खोलने और उसे चलाने के इच्छुक है दोनों में कई कानूनों के पालन की आवश्यकता होगी।  लेकिन सरकार के कौन से नियम आपके व्यवसाय से संबधित है जिसका पालन करना होगा यह समझना एक आम व्यक्ति के लिए कितने टेढ़ी खीर है यह निचे दिए गए प्रश्नो को देखकर आप समझ सकते है ?  यहाँ पर राज्य सरकार और केंद्र सरकार के अलग =अलग  नियम है। अगर आप एक नया बिज़नेस शुरू करने जा रहे हैं तो यह आपके के लिए जानकारी बहुत महत्वपूर्ण बन जातीं है। जिसे आप निचे देख सकते हैं।.

1. शॉप इस्टैब्लिशमेंट एक्ट और ऍम अस ऍम ई ( उद्योग आधार ) में क्या अंतर है ? कौन से ऐसे वयवसाय है जिसमे इनका होना जरूरी है ?

क्या अंतर है शॉप इस्टैब्लिशमेंट एक्ट और उद्योग आधार के रजिस्ट्रेशन में ?

(Difference between registration under Shop Establishment Act and MSME Udyog Aadhar .

सबसे पहले आप यह समझ ले कि शॉप एस्टैब्लिशमेंट एक्ट राज्य सरकार द्वारा पारित किया गया नियम है और उद्योगआधार राज्य सरकार और केंद्रीय सरकार दोनों द्वारा पारित नियम है और दोनों इसके लिए गाइडेन्ट अथॉरिटी है। 



इस तरह से आप अच्छी तरह से समझ सकते हैं।  आशा करता आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा ? अपनी राय और प्रश्न आप कमैंट्स के द्वारा पूछ सकते है।  

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Disclaimer/अस्वीकरण