वन टाइम रेस्ट्रक्चरिंग ऑफ़ ऍम एस ऍम ई लोन

वन टाइम रेस्ट्रक्चरिंग ऑफ़ ऍम एस ऍम ई लोन (One time restructuring of msme loan)

स्माल इंडस्ट्रीज डेवलपमेंट बैंक ऑफ़ इंडिया अर्थार्त सिडबी ने सूक्ष्म , लघु , और माध्यम उद्योगों (ऍम एस ऍम ई ) को रिजर्व बैंक बैंक द्वारा एकबारगी क़र्ज़ पूर्णगठन ( one time loan restructure of  msme ) के फैसले का लाभ देने के लिए एक नया वेब पोर्टल लांच किया गया है। हालिका अगस्त 2020 में रिज़र्व बैंक ने इसकी घोषणा की थी जिसमे यह बताया गया था कि कोविड से प्रभावित व्यक्तिगत और कॉर्पोरेट कर्ज़दारो के लिए जल्द ही नई सेवा शुरू की जा रही  है। और आज इसी से सम्बंधित नए वेब पोर्टल को लांच किया गया है जिसका लिंक नीचे दिया गया है इस पोर्टल पर एसेट के रिस्ट्रक्चरिंग के लिए डु - इट - योरसेल्फ मोडूयल दिया गया है। 

पोर्टल पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करे  


वन टाइम रेस्ट्रक्चरिंग ऑफ़ ऍम एस ऍम ई लोन (One time restructuring of msme loan)

पोर्टल पर लॉगिन करने के बाद कुछ जरूरी आंकड़े, भविष्य के अनुमान सेल और परचेस के साथ लेन देन सम्बन्धी आकड़े  और रेस्ट्रक्चरिंग के आकड़े भरने के बाद पूर्णगठन का प्रस्ताव अप्लाई कर सकते है। रिपोर्ट को बैंको को देने के लिए  ईमेल और और हार्ड कॉपी में निकला जा सकता है। 

निचे दिए गयी पिक्चर में आप एसेट रेस्ट्रक्चरिंग मॉडल समन्धित और अधिक जानकारी पाने के लिए राज्य के क्रम अनुसार नाम और कांटेक्ट  नंबर के साथ ईमेल आई डी भी दी गयी है जहा पर आप संपर्क कर सकते है। 


आपको लेख कैसे लगा, अपने कमेंट द्वार हमें बताये और नई जानकारिया आपको मिलती रहे इसके लिए हमें सब्स्क्राइब करना न भूले।  धन्यवाद। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Disclaimer/अस्वीकरण