Your"s Precious Romentic Moments
Your's precious Romantic Moments शादी के कई साल बाद भी एक दूसरे की बातें, स्पर्श और शरारते उत्साहित करती रहे और साथ गुजारे पल की खूबसूरत यादे व रोमांटिक पल बासी न होने पाए, इस के लिए आप को इन्हे सहेजना होगा ताकि रिश्तो में मिठास बनी रहे!
A New Fresh Start आप की शादी को कुछ साल हो गए, अब दिन में कितनी बार एक दूसरे का हाथ थामते है ? आँखों से कितनी बार एक दूसरे को मौन निमंत्रण देते है ? कितनी बार एक दूसरे को गले लगाते है ? आप का जवाब अगर न है तो संभल जाये क्योकि यह आप के रिश्तो की, मिठास को कड़वाहट में बदलने की शुरुआत है, वैसे घबराने की कोई बात नहीं है, क्योकि रिश्तो की ताजगी कही नहीं जाती बस, भीड़ भरे रास्तो पर गुम हो जाती है, इसे ढूंढ़ने के लिए यहाँ दी गई बातो पर अमल करेंगे, तो बदलाव खुद ब खुद महसूस करेंगे !
Gift for You कहा जाता है प्यार एक अहसास है, लेकिन सच तो यह है कि शादी के बाद प्यार सिर्फ एक अहसास नहीं होता, यह जिंदगी में जिन बातो को अपनाने से हमारे जीवनसाथी को ख़ुशी, संतुष्टि, नयापन मिलता हो, वही प्यार है, पति को गिफ्ट देना, मदद करना, पत्र लिखना, आम बाते है, अब यह परिपाटी बहुत पुरानी हो चुकी है, आप कुछ हट कर करे, जिस में नयापन हो, जैसे विशेष अवसरों पर अपने पति को गिफ्ट तो सभी देते है, लेकिन शॉपिंग काम्प्लेक्स में जब आप उन की पसंद की चीज उन्हें रोमांटिक अंदाज में देगी, तो उपहार का मजा दोगुना हो जायेगा!
बीती बाते याद करे रोजरोज की जाने वाली एक जैसी बातो से अक्सर बोरियत होने लगती है, ऐसे में कुछ अलग हट कर करे, जैसे अगर आप की लव मैर्रिज है तो पति से सवाल करे कि अगर घर वाले आसानी से शादी के लिए न माने होते तो ? अगर हमारी शादी न हुई होती, तब तुम क्या करते ? क्या तुम मेरे बिना रह पाते ? ऐसे सवाल करने पर वे सोच में पड़ जायेगे, पर बातो के जवाब अच्छे मिलेगे, जो आप की बातचीत को एक नयापन देगे,इसी तरह दोनों एक दूसरे को अपने कुछ अच्छे पलो को याद दिलाये, यदि आप दोनों कामकाजी है, तो दफ्तर में फुर्सत पाते ही मौंका ढूंढ कर एक दूसरे को फ़ोन करे ! वह भी उसे शिद्दत के साथ, जैसे शादी की बाद शुरूआती दिनों में आप किया करते थे !
Dinner in a Restaurant हमेशा कि तरह फाइव स्टार होटल में कैंडल लाइट डिनर करने कि बजाये किसी छोटे से पुराने रेस्टोरेंट में सरप्राइज डिनर पर जाये, जहा आप शादी से पहले भी जाया करते थे, आप दोनों कॉलेज के उन पुराने दोस्तों को बुला कर, जिन्होंने आप का हर पल साथ दिया हो, छोटी सी पार्टी दे ! ऐसे करने से आप कि पुरानी यादे ताजा होगी, कभी कभी पति के लिए भी तैयार हो जाये, यकीन मानिये, वे खुश हो जायेगे आप का यह रूप देखकर !
Mis call to Husband छेड़छाड़ का सहारा ले इस के साथ ही आप छोटीमोटी चुहलबाजी और छेड़खानी करना शुरू कर दे ! पति से फलर्ट करने पर जो मजा आयेगा, वह कभी कालेज में करने पर जो मजा आया था वह कभी कालेज में लड़को को छेड़ने पर भी नहीं आया होगा ! पति को कोई अजनबी लड़का समझ छेडे और परेशान करे ! कभी उन के ऑफिस बैग में बेनाम लव लेटर और कार्ड रख दे, तो कभी एक दिन में कई बार उन के फ़ोन पर अनजान नंबर से मिस काल दे, फिर देखियेगा , यह पता लगते ही कि यह शरारत करने वाली आप है , वे कैसे आप से मिलने के लिए बैचैन हो उठते है !
सजना के लिए सजना पार्टी या शादी में जाने के लिए तो सभी सजते है, लेकिन क्या ऐसा हुआ है कि आप अपने पति के लिए तैयार हुई हो, इसे बेकार का झंझट मत समझिए, जब आप बिना किसी मौंके के उन के मनपसंद रंग में सज कर उन के पास जायेगी, जो सिर्फ उन के लिए होगा, तो यकीनन उन की नजरे आप पर से हटेंगी नहीं !
इन्हे नज़रअंदाज़ न करे * वे जोड़े ज्यादा खुश रहते है, जो शाम को अपनी शिकायतो का पिटारा नहीं खोलते, शिकायत करने पर पतिपत्नी एक दूसरे से बचने के बहाने ढूंढ़ने लगते हैं !
*वे पति पत्नी ज्यादा खुश रहते है जिन का कम से कम एक शौक आपस में मिलता है, ऐसे रुचियाँ उन्हें आपस में बांधे रखती है तथा रिश्तो में एक नई मिठास आती आती है !
* Always says this wordकुछ शब्दो को बार-बार कहना और सुनना अच्छा लगता है, जैसे " आई लव यू " या आई ऑलवेज विद यू " आदि ! इसे से पार्टनर को अहसास होता है कि आप कितने लविंग और कैरिंग हैं
*कुछ शारीरिक स्पर्श ऐसे होते है, जो पार्टनर को आप की भावना समझने में मदद करते है, जैसे जातेजाते कन्धा टकराने जाना, पार्टनर का हाथ दबाना या छू लेना और खाना खाते समय टेबल के नीचे से पैरो का स्पर्श या हाथ पकड़ लेना !
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें