इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट
भारत सरकार का आटोमेटिक लोन सभी बिज़नेस करने वालो के लिए
भारत सरकार के फाइनेंस मिनिस्टर श्रीमती निर्मला सीतारमण द्वारा बिज़नेस करने वालो के लिए ख़ुशी और राहत की एक नयी सूचना आयी है। जैसे कि आप जानते है कि तीन दिन पहले उन्होंने 20 लाख करोड़ के पैकेज की घोषणाएं की, जिससे 45 लाख छोटा - बड़ा बिज़नेस करने वालो को लाभ होगा और उनके निर्देश के अनुसार सभी बिज़नेस करने वालो का 29 फरवरी 2020 क की बची हुई देनदारी का 20 % प्रतिशत लोन के रूप में प्राप्त होगा और इसके लिए उन्हें किसी भी तरह की प्रॉपर्टी को मॉर्टगेज नहीं किया जायेगा। इसे ठीक से समझते है। प्रॉपर्टी को गिरवी किये बिना आटोमेटिक लोन से क्या मतलब निकलता है। इसका सरल उत्तर है कि आपको अपने बिसनेस को बढ़ाने के लिए या उसकी देनदारी में राहत देने के लोए प्रावदान किया गया है जिसके लिए आप अपने बैंक या नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी में संपर्क कर आवेदन कर सकते है और वह इस लोन को देने से मना नहीं कर सकते क्योकि भारत सरकार का यह स्पष्ट निर्देश है इसलिए इसे आटोमेटिक लोन कहा गया है। फाइनेंस मिनिस्टर की घोषणा के अनुसार कौन सी कंपनी लोन लेने के ल...
Bukhar Hua Bhagwan Shiv ko । #shorts । #trending । @karamordharam । #ka...
"यस, फ्रेंड्स अगेन !" Friends Again (Part 1)
"यस, फ्रेंड्स अगेन !" Friends Again दफ्तर में जैसे ही पहुंची, तो दूर से बॉस चले आ रहे थे! मैंने "गुड मॉर्निंग " कहा ! वो मुस्करा रहे थे ! कुछ ज्यादा ही, जैसे कोई बिल्ली दूध चाटने के बाद मूंछे हिला रही हो !ऐसा क्या राज़ था भाई ! अपने केबिन पहुंची तो देखती हूँ कि , मेज़ पर एक लिफाफा रखा है ! फूलो का गुलदस्ता, चॉकलेट का डिब्बा और मेरा फेवरेट-"चॉकलेट किंग" ! लिफाफा खोला तो यकीन ही नहीं हुआ ! मेरा परमोशन हो गया था और मेरी सैलेरी भी बढ़ा दी गयी थी 25 % ! मैंने अकेले में, ये सोचकर कि कोई देख नहीं रहा है, कॉलेज के दिनों के टाइप का छोटा-सा ख़ुशी का डांस किया तो पीछे से बॉस की हंसी सुनाई पड़ी ! खड़े-खड़े देख रहे थे ! बोले "कांग्रेचलेशन्स ! तुम ये सब डिजर्व करती हो ! आज जल्दी घर चली जाना और पार्टी करना। … सारी रात.… बॉयफ्रैन्ड के साथ ! हैव फन !" घर की और ड्राइव करते-करते मै हलके से टोंट करती हुई मुस्करा रही थी, "बॉयफ्रेंड!" बड़े शहरो में करियर कि ऊँची-नीची लहर पर तैरते लड़के--लड़कियो की किस्मत में बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड कहा होते है ? कि...
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें