दिल्ली एम्बुलेंस कर्मचारियों पर मारपीट

नमस्कार दोस्तों , आज एक वीडियो आपसे साँझा कर रहा हूँ जिसमे एक ई ऍम टी (EMT Emergency Medical Technician) सुहाना द्वारा यह आरोप लगया गया कि कॅरोना के मरीज़ को जब वह एल एन जे पी  हॉस्पिटल (LNJP Hospital Delhi) में लेकर आते है तो हॉस्पिटल प्रशासन उसे लेने से इंकार कर देता है या उसे कोई और बहाना बनाकर वापिस भेजने की कोशिश करता है।  आज उन पर हमला किया गया और बाद में पुलिस को भी शिकायत की गयी।  पुलिस अपनी कार्यवाही कर रही है।

सुहाना,  जी वे के (GVK Emergency Management & Research Institute ) में,  ई  ऍम टी तकनीशियन  (EMT - Emergency Medical Technician )  के पद पर काम करती है और यह दिल्ली सरकार के कैट एम्बुलेंस सर्विस के अंडर आती है।  इस घटना के बाद सभी कर्मचारियों ने अपनी - अपनी एम्बुलेंस को हॉस्पिटल की सड़क पर खड़ा कर दिया और पुलिस को कार्यवाही करने के प्रार्थना की।  जिसे पुलिस ने दर्ज़  है और अपनी जाँच करके कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है ।






नराज़ कर्मचारियों द्वारा सड़क पर सभी एम्बुलेंस एक लाइन में लगा दी गयी।






टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Want to grow your business ?

विरासत (पार्ट -1 )