My kid is Weeping - मेरा बच्चा रो रहा है !





    

फ्रायड ने बड़ी खोज की है ! लोग कहते है कि जुबान चुक गयी ! लेकिन फ्रायड ने इस पर बड़ा काम किया और उसने कहा जबान ऐसे ही नहीं चूकती है ! जब आप भूल से भी कुछ कहते है, तब वह भी बहुत गहरा और सोचने जैसे है कि वैसा भी क्यों हुआ ? उसे होने के पीछे आपकी छाया है ! क्योकि आपने एक झूठा व्यक्तित्व अपने भीतर बना रखा है ! बच्चा पैदा होता है और झूठ निर्मित होना शुरू हो जाता है ! छोटे-छोटे बच्चे राजनीतिज्ञ हो जाते है ! बच्चा समझ लेता है कि माँ मुस्कुराने से प्रसन्न हो जाती है ! मुस्काने पर दूध देती है, खिलोने देती है --- तो बच्चे के भीतर कोई मुस्कराहट भी न हो, तो भी वह मुस्कराता है! यह झूठ शुरू हो जाता है ! जो भीतर नहीं है, वह बाहर  दिखा रहा है, इसको मै राजनीति कहता हूँ !
लेकिन मनसिवद्  कहते है कि बच्चे का चीखना, चिल्लाना उसके लिए बहुत स्वस्थकारी है , और जो बच्चे बचपन में चीख-चिल्लाना नहीं कर पाते, तूफान नहीं मचा पाते, नाराजगी नहीं प्रकट कर पाते, वे सदा के लिए मन से रोगी हो जाते है ! कभी एक बच्चे के साथ प्रयोग करे ! आप चकित हो जायेगे ! बच्चा रो रहा हो, तो ना तो आप उसे डांटे, ना ही उसे थपथपाये, ना ही समझाए, शांति से उसके पास बैठे रहे, ध्यानपूर्वक उसको देखते रहे --प्रेमपूर्वक उसे खिलोने भी मत दे, क्योकि वह भी तरकीब है, आप रिश्वत दे रहे है ! उसका मन भी न हटाये कि देख, उस वृक्ष पर सुंदर पक्षी बैठा है ! आप शांत, और बिना क्रोध के रहे  क्योकि आपका क्रोध भी बच्चे के लिए उसका दमन हो जायेगा ! आपका फुसलाना , समझाना भी उसकी निसर्गता से हटना हो जायेगा ! आप शांत, प्रेमपूर्वक बच्चे पर ध्यान देते रहे, तो एक अनूठा अनुभव होगा कि जब तक आप बच्चे को प्रेमपूर्वक ध्यान देंगे, वह दिल खोल कर रोएगा, चीखेगा ! थोड़ी देर रोता रहेगा, फिर हल्का हो जायेगा, मुस्कराने लगेगा !

मनस्विद कहते है, अगर सब बच्चो को हम इस भांति बड़ा कर सके कि जन वे रोते हो, चिल्लाते हो, चीखते हो, तब हम उन्हें सहयोग दे सके शांत, तो इस दुनिया में, बाद की दुनिया में विक्षिप्तता बहुत कम हो जायेगी ! आपके सबके भीतर रोना दबा है, वह सब रुक गया है  और बाधित हो गया है !
अगर इसे ध्यान से निकाल ले, तो आप बच्चे की  तरह हलके और सरल हो जायेगे ! लेकिन डर लगता है ! क्योकि बचपन से दबाया है अब तो आप होशियार हो गए है आप जानते हैं कि अगर मै चिल्लाया, तो कही मेरे गांव या मोहल्ले मै  खबर ना हो जाये कि यह आदमी रो रहा है    

एक सीख - "सबसे बड़ा भिखारी " जानने के लिए यहाँ क्लिक करे 

लोन पर आर्टिकल - " क्या कहा ITR नहीं तो लोन नहीं " जानने के लिए यहाँ क्लिक करे 



टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Disclaimer/अस्वीकरण