भारत सरकार के फाइनेंस मिनिस्टर श्रीमती निर्मला सीतारमण द्वारा बिज़नेस करने वालो के लिए ख़ुशी और राहत की एक नयी सूचना आयी है। जैसे कि आप जानते है कि तीन दिन पहले उन्होंने 20 लाख करोड़ के पैकेज की घोषणाएं की, जिससे 45 लाख छोटा - बड़ा बिज़नेस करने वालो को लाभ होगा और उनके निर्देश के अनुसार सभी बिज़नेस करने वालो का 29 फरवरी 2020 क की बची हुई देनदारी का 20 % प्रतिशत लोन के रूप में प्राप्त होगा और इसके लिए उन्हें किसी भी तरह की प्रॉपर्टी को मॉर्टगेज नहीं किया जायेगा। इसे ठीक से समझते है। प्रॉपर्टी को गिरवी किये बिना आटोमेटिक लोन से क्या मतलब निकलता है। इसका सरल उत्तर है कि आपको अपने बिसनेस को बढ़ाने के लिए या उसकी देनदारी में राहत देने के लोए प्रावदान किया गया है जिसके लिए आप अपने बैंक या नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी में संपर्क कर आवेदन कर सकते है और वह इस लोन को देने से मना नहीं कर सकते क्योकि भारत सरकार का यह स्पष्ट निर्देश है इसलिए इसे आटोमेटिक लोन कहा गया है। फाइनेंस मिनिस्टर की घोषणा के अनुसार कौन सी कंपनी लोन लेने के ल...
नमस्कार दोस्तों , यह वीडियो मेरे एक मित्र ने मुझे भेजी जिसे आप सबसे शेयर कर रहा हूँ। यह लद्दाख के लेह जिले का एक गांव है और भारत की आखरी पुलिस चौकी, उसके बाद पकिस्तान नियंत्रित गिलगित -बलिस्तान शुरू होता है। यह लेह से 205 किलोमीटर दूर नुब्रा तहसील में स्थित है। यहाँ के खूबसूरत नज़ारे आपको यहाँ जरूर ले जायेंगे। यह पर 300 साल पुराने पत्थर से और पीतल बने बर्तनो का एक म्यूसियम बनाया गया है और दूर दूर तक के नज़ारे आपका मन मोह लेंगे। 1971 के भारत -पाक युद्ध के बाद इस पर भारत का नियंत्रण और उसके खूबसूरत नज़ारे वीडियो देखे के लिए यहाँ क्लिक करे
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें