प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर योजना 10 हज़ार रुपए का लोन
प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर योजना 10 हज़ार रुपए का लोन हाल ही मे प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर योजना के तहत जब नई दिल्ली के ईस्ट एमसीडी के इलाके मे वरफिकेशन का दौर शुरु हुआ तो यह देख कर एमसीडी अधिकारी और बैंक अधिकारी सकते मे आ गए जब उनके सामने ऐसे कई आवेदन सामने आए जिसमें पात्र ता पर प्रश्न उठे । यह योजना भारत मे रहने वाले और अपना जीवन यापन के लिए उन व्यक्तियों को आर्थिक सहायता देने के लिए प्रधानमंत्री द्वारा घोषणा के तहत दी जा रही है जिनका रोजगार स्ट्रीट वेंडर के तौर पर रजिस्टर्ड किया गया है। हालिका वह वेंडर जो अभी तक रजिस्टर्ड नहीं हो सके है एमसीडी अधिकारी स्वय गली ओर बाजारों मे जाकर अध्ययन कर रही है और उन्हें एमसीडी की रसीद काटकर रजिस्टर्ड किया जा रहा है और केवल उन्हें ही इस योजना को लाभ देने के लिए चिन्हित किया जा रहा है। अब तक चार हज़ार से अधिक लोगो का सर्वे किया जा चुका है और तीन सो पचास लोगो को 10 हज़ार के लोन का अप्रूवल आ चुका है। इस योजना के लिए पात्र ता पर प्रश्न उठ रहे है और अधिकारी सकते मे है जब आवेदन पत्र की जांच पड़ताल मे यह सच सामने आया कि इस लोन को पाने के ल...